उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चो ने दिया मतदान करने का संदेष

rakeshpotdda




अमीत शर्मा। झाबुबा अभीतक
राकेश पोद्दार जिला प्रतिनिधि
झाबुआ अभीतक--------------

झाबुआ। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार होता है। जिसे करना उसका कव्र्तव्य है। इस संदेश को लेकर स्थानिय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षको एवं बच्चों के द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया गया। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के सैकडो बच्चों ने एक मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने के महत्तव को बताते हुये इसे हर नागरिक का मौलिक अधिकार बताया।
सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गईं। जिसमें मतदान को लेकर कई बच्चों के द्वारा छोटी छोटी तख्तियों पर मतदान करने के लिये संदेशो को लिखकर जागरूकता फैलाई गई। इस आयोजन पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती आयशा कुरैशी द्वारा बताया गया कि मतदान भारत के मौलिक अधिकार है जिसे हर नागरिक को देना चाहिये। इस संदेश को लेकर ही स्कूल के बच्चो के द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजलन किया गया। जिससे लोगो में बच्चों को देखकर मनदान करने की प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आयशा कुरैशी, व्याख्याता श्री खुराना, योगेश गुप्ता, प्रदीप नीमा आदि संस्था के शिक्षकगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !