अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्री जगदीश गोमे द्वारा विधानसभा क्षेत्र झाबुआ द्वारा मतदान केंद्र 169 पानकी के बी.एल.ओ. श्री केवलसिंह ढाक संविदा शिक्षक वर्ग 3 का प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार बीएलओ के दायित्वो का निर्वहन नही किये जाने, निर्वाचन कार्य, वरिष्ठ के आदेशो की अवहेलना एवं शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाने के फलस्वरूप श्री ढाक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे श्री केवलसिंह को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। तथा इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय झाबुआ नियत किया गया है।