आज दोपहर 12 बजे एम-2 परिसर से निकलेगा विषाल चल समारोह निवेदन यात्रा निकाली गई, श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण

rakeshpotdda


अमित शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार

झाबुआ। श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका झाबुआ द्वारा शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना पर 10 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 12 बजे से एम-2 परिसर से विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। जिसकी संपूर्ण तैयारियां समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई है। सोमवार शाम यात्रा मार्ग पर निवेदन यात्रा निकालकर रहवासियों एवं दुकानदारों से अनुरोध किया गया कि वे चल समारोह निकलने के दौरान व्यवस्था को सुचारू रखने में समिति को सहयोग प्रदान करे।
 समिति के मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ सदस्य शैलेष दुबे तथा ओम शर्मा ने बताया कि आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। समिति सदस्यों को अपने-अपने दायित्व सौंपने के साथ ही अन्य समस्त कार्य भी पूर्ण कर लिए गए है। मंगलवार शाम से देश के कोने-कोने से आमंत्रित किए गए दलों का आना प्रारंभ हो जाएगा, जिनके ठहरने की व्यवस्था एम-2 रेस्टोरेंट में की गई है। दोपहर 12 बजे एम-2 परिसर से एक-एक कर आकर्षण निकलना शुरू होंगे। उनके साथ समिति के सदस्य व्यवस्था के बतौर उपस्थित रहेंगे एवं सारी व्यवस्थाएं चाॅक चैबंद करेंगे। यह विााल चल समारोह कुल 21 आकर्षणों से सजा रहेगा। इंदौर से मां शारदेय की सुंदर प्रतिमा तैयार होकर शहर में आ चुकी है। विशाल चल समारोह के दौरान दो स्थानों बस स्टेंड एवं राजवाड़ा चैक पर प्रस्तुतिकरण रहेगा। बस स्टेंड पर प्रस्तुति के लिए मंच तैयार करने के साथ ही अतिथियों के बैठने के लिए भी एक अलग से मंच की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही राजवाड़ा चैक पर भी एक मंच का निर्माण नृतक दलों की प्रस्तुति के लिए किया गया है। बस स्टेंड पर अतिथि के रूप में प्रख्यात संत आचार्य प्रवणानंदजी षामिल होंगे। जिनके द्वारा जिले की जनता को अपने आर्षीवचन भी प्रदान किए जाएंगे।
जगह-जगह होगा स्वागत सत्कार
विशाल चल समारोह में देश के दूरस्थ क्षेत्रों से शामिल दलों एवं दर्शकों के स्वागत-सत्कार की भी व्यवस्था शहर के विभिन्न समाजजनों एवं सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की ओर से यात्रा मार्ग पर रहेगी। कहीं पेयजल, कहीं ठंडाई, स्वलपाहार तो कहीं स्वागत व्यवस्था के माध्यम से इस विशाल चल समारोह में एकता का समागम दिखाई देगा।
यह रहेगा चल समारोह का मार्ग
यह विशाल चल समारोह एम-2 परिसर से षुरू होकर बस स्टेंड, जिला चिकित्सालय मार्ग, फव्वारा चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, सरदारभगतसिंह मार्ग, श्री आदिनाथ चैराहा, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा चैक, श्री गौवर्धननाथ तिराहा, कालिका माता मंदिर परिसर, कन्या उमा विद्यालय परिसर से होेते हुए राजगढ़ नाका पर समापन होगा।
दूधिया रोशनी से जगमगाएगा राजगढ़ नाका
बाद राजगढ़ नाका गरबा प्रांगण पर 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि में गरबा महारास का आयोजन के साथ प्रतिदिन अलग-अलग झांकीयों का भी निर्माण किया जाएगा। उद्यान में माताजी की प्रतिमा स्थापित कर यहां 9 दिनों तक प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा माताजी के दर्षन किए जाएंगे। साथ ही गरबा रास का प्रतिदिन देर रात तक आयोजन चलेगा। पूरा राजगढ़ नाका दूधियां रोषनी से जगमगाएगा। समिति द्वारा इस वर्ष 29वां नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
निवेदन यात्रा निकाली गई
सोमवार शाम अंतिम रूप से षहर में निवेदन यात्रा निकाली गई। जिसके प्रभारी समिति के उदय बिलवाल, षैलेन्द्रसिंह पंवार एवं कु. दशरथसिंह पंवार गोलू थे। यात्रा की शुरूआत एम-2 परिसर से हुई। जिसमें आगे बैंड-बाजे बज रहे थे तो इसके पीछे एलाउंस के माध्यम से निवेदन यात्रा के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी जा रहीं थी। यात्रा में सबसे पहले बालक-बालिकाएं दो-दो की कतार में शामिल इुए, इसके पीछे मातृ षक्ति एक जैसी वेशभूषा में कतारबद्ध होकर चली। समिति सदस्यों में वरिष्ठजनों में शैलेष दुबे, ओम शर्मा के साथ राकेश परमार, धनसिंह बारिया, दीपेश बबलू सकलेचा, इरशाद कुरैषी, तेजनारायण द्विवेदी आदि द्वारा यात्रा मार्ग के सभी रहवासी एवं दुकानदारांे को पेंपलेट्स वितरित कर मार्ग पर व्यवस्था को सुचारू रखने में समिति को सहयोग करने हेतु निवदेन किया गया। वहीं मातृ षक्ति की ओर से सुषमा दुबे, किरण शर्मा, सीमा त्रिवेदी, एकता सोनी, हेमा शाह आदि द्वारा महिलाओं से चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या मंे सहभागिता करने हेतु आग्रह किया गया। यह यात्रा चल समारोह के निर्धारित मार्गों से होकर निकली। राजगढ़ नाका पर समापन पर सभी के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
वहीं आयोजक समिति की ओर से इस अवसर पर श्रीमती सुषमा दुबे, किरण शर्मा, सीमा त्रिवेदी, एकता सोनी, हेमा शाह, धनसिंह बारिया, दीपेष  बबलू सकलेचा, तेज नारायण द्विवेदी, राकेष परमार, अमजद खान, दिनेष पालिवाल, संजय डाबी आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !