8 दिनों के प्रषिक्षण के बाद सामूहिक गरबा रास की प्रषिक्षणार्थियों ने दी प्रस्तुति विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं उपहार प्रदान किए गए शहर के गरबा पांडालों पर गुजरात पेटर्न पर खेलेंगे गरबे, साज रंग के प्रषिक्षण षिविर का हुआ समापन

rakeshpotdda


अमित शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार


झाबुआ। साज रंग झाबुआ द्वारा स्थानीय थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में गरबा रास प्रषिक्षण षिविर (थनगट) का आयोजन किया गया। यह प्रषिक्षण षिविर 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चला। समापन पैलेस गार्डन पर प्रषिक्षणार्थियों की गरबा रास की सामूहिक प्रस्तुति के साथ हुआ। करीब एक घंटे तक प्रतिभागियों ने 9 दिनों तक सीखे गए गरबों के अलग-अलग पेटर्न का प्रस्तुतिकरण किया। बाद इनमें सवश्रेष्ठ गरबा खेलने वाले विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह के साथ उपहार प्रदान किए गए।
यह जानकारी देते हुए साज रंग संस्था के युवा इकाई अध्यक्ष कमलेष पटेल एवं सचिव दर्षन षुक्ला ने बताया कि थनगट में षहर के कुल 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के सभी प्रतिभागी षामिल है। जिन्हें प्रषिक्षण गुजरात से आए आमिर पठान दाहौद, माही चैहान दाहौद, वैषाली चैहान बड़ौदा के साथ अन्य दो युवा प्रषिक्षकों ने प्रषिक्षण देकर पूरे देष में प्रसिद्ध गुजरात में खेले जाने वाले गरबों के अलग-अलग पेर्टन एवं स्टाईल सीखाकर उन्हें प्रषिक्षित किया। 9 दिनों तक गरबों के गुर सीखने के बाद सोमवार रात समापन पर सभी प्रतिभागी गुजराती वेषभूषा में तैयार होकर सीखे गए गरबों की प्रस्तुति देन के लिए पहुंचे।
ये थे अतिथि
समापन अवसर पर अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचल, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, रोटरी क्लब ‘मेन’ से उमंग सक्सेना, रोटरी क्लब ‘आजाद’ से संजय कांठी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा मां षारदा के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर षुरूआत की गई। अतिथियों एवं इस अवसर पर गुजरात से आए सभी प्रषिक्षकों का स्वागत साज रंग परिवार की ओर से संस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ‘बाबा’, दर्षन षुक्ला, पियूष पटेल, विरेन्द्रसिंह ठाकुर, मुकेष बुंदेला, युवा कलाकार, यग्नेष मावलीय, विनय तिवारी आदि ने किया। संचालन करते हुए 9 दिवसीय प्रषिक्षण षिविर के बारे में जानकारी साज रंग के वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास ने दी।
सर्वश्रेष्ठ गरबों का दिया गया प्रस्तुतिकरण
बाद उपस्थित सभी प्रषिक्षणार्थियो द्वारा अपनी कस्चयूम में सज-संवकर स्टाईलिस गोले घेरे में तथा डांडियों से गरबे खेले गए। एकल, युगल, समूह में गरबे खेलने का आनंद लिया गया। गुजरात में खेले जाने वाले गरबों के अलग-अगल पेटर्न में गरबे खेलकर प्रषिक्षणार्थियों ने उपस्थित अतिथियों, दर्षकों सहित अपने अभिभावकों तथा परिजनों को काफी रोमांचित कर दिया। करीब एक घंटे तक प्रषिक्षणार्थियों, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बालिकाओं एवं युवतियों तथा महिलाओं ने भी गरबा रास का षानदार प्रेजेंटेषन कर समां बांध दिया।
प्रतीक चिन्ह एवं उपहार प्रदान किए गए
बाद प्रषिक्षकों द्वारा चयन के आधार पर एकल, युगल एवं समूह में गरबा रास करने वालों के साथ सुंदर डेंªसेस एवं सर्वेश्रेष्ठ गरबा खेलने वाले प्रतिभागियों में विजेता एवं उप विजेता को साज रंग संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह एवं युवा व्यवसायी नितीन सांकी की ओर से उपहार प्रदान किए गए। ये सभी प्रतिभागी नवरात्रि महोत्सव के दौरान सज-संवरकर षहर के गरबा पांडालों पर गुजरात की तर्ज पर गरबे खेलकर दर्षकों को मनमोहित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !