शिक्षको ने किया सहायक आयुक्त का सम्मान

rakeshpotdda


अमित शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार


झाबुआ। म प्र शिक्षक संघ जिला झाबुआ के जिलाध्यक्ष अनिल कोठारी ,कालुसिह परमार  जिला संगठन मंत्री श्री सुभाषचन्द्र जी दुबे के  नेतृत्व मे झाबुआ जिले के जिला पदाधिकारी व विकासखंड तहसील, नगर के समस्त पदाधिकारी ने नवागत सहायक आयुक्त महोदय श्री प्रशान्त जी आर्य का झाबुआ जिले के सहायक आयुक्त के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर स्वागत किया  व जिले मे आदरणीय भाबर साहब के द्वारा शिक्षको के लिए  किए गये कार्यो की  व  संगठन  को हमेशा सहयोग प्रदान करने  की  सराहना संगठन द्वारा की गयी ।
शिक्षा गुणवत्ता, शिक्षको की कमी ,अतिथि शिक्षक की नियुक्ति, 30वर्ष की क्रमोन्नति से वंचित शिक्षको की सूची के लिए जानकारी संकलित करवाना ,अध्यापक के नियुक्ति आदेश ,छठे वेतनमान का एरियर, प्रत्येक विकासखंड मे समय पर वेतन का भुगतान हो एवं विभिन्न समस्याओ पर परिचर्चा संगठन द्वारा की गयी।
निर्वाचन के पश्चात क्रमशः निराकरण का सतत प्रयास किया जाने का आश्वासन दिया।
इन षिक्षको ने किया सम्मान
मानसिह बामनिया,   मोहन राठौर विजय जैन हेमेंद्र टेलर, पोप सिंह राठौड़,रेम सिंह , मुकेश नेमा ,मानसिंह बामणिया ,भारत सिंह चैहान, दिनेश पंड्या ,राजेंद्र पांचाल,रविन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र सोलंकी, सुश्री किरण बारिया,श्रीमती प्रेमलता चोहान   श्रीमतीआशा शाह ,श्रीमती विजया बजाज,श्रीमती अंजली सिसोदिया, यसवंत नायक ,तकेसिहजी नायक,के एल सोलंकी,दीपक टेलर,नितीन मकवाना के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी ने स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !