अमित शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार
झाबुआ। श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका द्वारा शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना पर निकाले जा रहे विषाल चल समारोह को लेकर समिति की वृहद एवं महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार दोपहर 2 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल उपस्थित थे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने की। विशेष अतिथि के तौर पर सेवा भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेष शर्मा के साथ भाजपा भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना, जिला उपाध्यक्ष कमलेष दातला एवं ष्यामा ताहेड़ तथा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष और समिति सदस्य दीपेष बबलू सकलेचा मौजूद थे।
पैलेस गार्डन के प्रवेष द्वार पर अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बाद अतिथियों द्वारा 2 अक्टूबर को देष के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर षास्त्री की जयंती होने पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। बैठक का षुभारंभ अतिथियों द्वारा मां षारदेय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। बाद समिति की ओर से पिछले वर्ष हुए विषाल चल समारोह की क्लिीपिंग प्रोजेक्टर पर राकेष परमार एवं राजेन्द्र गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसकी अतिथियों सहित उपस्थित सभीजनों ने काफी सराहना की। साथ ही इस वर्ष वल समारोह में रहने वाले आकर्षण भी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किए गए। अतिथियों का स्वागत सामिति से जुड़े युवा कायकर्ताओं में अनिरूद्ध सिसौदिया, रवि बारिया, विनायक अहेरिया, कु. दषरथसिंह पंवार गोलू आदि द्वारा किया गया। स्वागत गीत राजेन्द्र गुप्ता ने प्रस्तुत किया, स्वागत नृत्य की प्रस्तुति कु. दु्रवा जोषी ने दी। बैठक में समिति के बारे में जानकारी वरिष्ठ सदस्य ओम षर्मा ने दी। इस संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजक षैलेन्द्रसिंह पंवार थे। बैठक मंे पंजीयन का कार्य समिति के तेजनारायण द्विवेदी एवं दिलीप जोषी ने किया। बैठक स्थल पर स्वच्छता संबंधी संदेष भी दिया गया।
विषाल चल समारोह इतिहास के पन्नों पर लिख रहा अपना नाम
वृहद बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री बिलवाल ने कहा कि श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका का चल समारोह निरंतर विषाल होकर इतिहास के पन्नो पर अपना नाम दर्ज करवा रहा है। देष के विभिन्न राज्यों की संस्कृति एवं परंपरा का एक षहर में सगामम होना एवं उसमें ऐसे आकर्षण भी होना, जो इस जिले के लोगों को काफी आनंदित करते है, सेलिब्रिटी का आना, आदिवासी गायकों और कलाकारों की प्रस्तुति, निष्चित ही एक बहुत अनूठी एवं सराहनीय पहल है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सेठिया ने कहा कि यह विषाल चल समारोह हमे इंदौर में अनंत चर्तुदषी पर निकाले जाने वाली विषाल झांकी समारोह की याद दिलाता है। हर वर्ष चल समारोह में नए आकर्षण लाना और इतने बड़े आयोजन की तैयारियां करना कोई छोटी बात नहीं है, इसके लिए समिति को करीब दो-तीन महीने पहले से तैयारियां षुरू करना पड़ती है, मैं समिति से काफी करीब से जुड़ा हंू, इसलिए मुझे इसकी जानकारी है। इस अवसर पर सेवा भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री षर्मा एवं भाजपा महामंत्री श्री सुराना ने भी इस आयोजन को काफी ऐतिहासिक और गरिमामय बताया। साथ ही समिति को सफल आयोजन करने हेतु अग्रिम षुभकामनाएं प्रेषित की।
5 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
समिति के मीडिया प्रभारी कु. दषरथसिंह पंवार गोलू ने बताया कि इस दौरान जिले की 5 प्रतिभाओं में झाबुआ के माधोपुरा स्थित मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार की महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन करने वाले मनमोहन षाह, उत्कृष्ट उमा विद्यालय के व्याख्याता लोकेन्द्रसिंह चैहान द्वारा षिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर, खेल प्रषिक्षक लालसिंह अनारे का खेल के क्षेत्र में कबड््डी में जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाने, संतोष भंडारी का सम्मान सेवा के क्षेत्र में एवं सेवलीबाई परमार का सम्मान स्वय सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतु पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं अभिनंदन पत्र देकर किया गया। साथ ही इस अवसर पर विषेष सम्मान में वनाचंल सेवा समिति ग्राम बड़ा घोसल्या के प्रमुख कार्यकर्ता मांगूसिंह कटारा का सम्मान जिले की उत्कृष्ट सामाजिक संस्था के रूप में हुआ।ै वृहद बैठक संचालन सीमा त्रिवेदी एवं अनिल कोठारी ने किया एवं अंत में आभार समिति के सक्रिय सदस्य दीपेष बबलू सकलेचा ने माना।
समधुर भजनों की दी गई प्रस्तुति
इससे पूर्व आयोजन स्थल पर समधुर भजनों की प्रस्तुति गणेष महिला मंडल मेघगनर, जमना महिला मंडल झाबुआ, राजूपत समाज महिला मंडल, माहेष्वरी समाज महिला मंडल आदिद्वारा करीब आध घंटे तक की गई। कार्यक्रम में षहर के सभी समाजों के लोगों, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, साहित्यकारों, चिकित्सकों, अभिभाषकों, बुद्धिजीवियों आदि की बड़ी संख्या में सहभागिता रहीं।