अमित शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार
झाबुआ। जैन सोष्यल ग्रुप ‘मेन’ झाबुआ द्वारा मंगलवार को सुबह शैल्बी हाॅस्पिटल इंदौर के सहयोग से स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित गुरू भवन में षिविर का आयोजन किया गया। षिविर का षुभारभ भगवान महावीर स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर अतिथि में षैल्बी हाॅस्पिटल इंदौर से पधारे मुख्य चिकित्सक डाॅ. गौरव जैन के साथ जैन सोष्यल ग्रुप के पदाधिकारियों में अध्यक्ष राजेन्द्र संघवी, उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’, सचिव मनोज कटकानी, कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाष कोठारी एवं सह-सचिव अमित जैन के साथ ग्रुप के वरिष्ठजनों में संजय मेहता, भरत बाबेल आदि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष अध्यक्ष राजेन्द्र संघवी ने उपस्थित षिविरार्थियों से षिविर का भरपूर लाभ लेते हुए षिविर में आए चिकित्सकों से आवष्यक परामर्ष लेने के साथ ईसीजी, बीपी, षुगर आदि की भी निःषुल्क जांच करवाने की बात कहीं। जेएसजी के वरिष्ठ संजय मेहता एवं भरत बाबेल ने ग्रुप के इस कार्य की प्रसंषा करते हुए षैल्बी हाॅस्पिटल इंदौर की टीम को अपनी निःषुल्क सेवाएं देने पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
105 रोगियों का हुआ पंजीयन
शिविर में पंजीयन कार्य ग्रुप के प्रदीप ओएल जैन ने किया। रोगियों का पंजीयन कर उन्हें डाॅक्टरों से प्रिस्कीप्षन लिखे जान हेतु पर्ची के साथ फाईल प्रदान की गई। बाद रोगियों ने अपनी बिमारी अनुसार संबंधित रोगों के विषेषज्ञ चिकित्सकों के पास पहुंचकर जांच करवाकर आवष्क परामर्ष प्राप्त किया। षिविरि में षैल्बी हाॅस्पिटल इंदौर के जोड़ प्रत्यारोपण विषेषज्ञ डाॅ. अनीष गर्ग, ह्रदय रोग विषेषज्ञ डाॅ. वैभव अमृतफले एवं षिषु व रीढ़ की हड्डी रोग विषेषज्ञ डाॅ. गौरव जैन द्वारा रोगियों का उपचार बाद आवष्यक परामर्ष दिया। साथ ही उन्हें अपनी बिमारी संबंधी गोली-दवाईयां भी प्रिस्कीप्षन में लिखकर दी गई। ह्रदय एवं हड्डी रोग के गंभीर रोगी आने पर उन्हंे षैल्बी हाॅस्पिटल इंदौर आकर संपूर्ण उपचार करवाने की सलाह दी गई।
साढ़े 3 घंटे चला षिविर
इसके साथ ही इस दौरान निःषुल्क रूप से रोगियों की ईसीजी की गई। बीपी एवं षुगर जांच आदि भी निःषुल्क हुई। जिसमें इंदौर से आए रवि तिवारी, डाॅ. कन्हैयालाल पाटीदार, कुषल षर्मा एवं लोकेष ने अपनी सेवाएं दी। षिविर सुबह 10 से दोपहर करीब 1.30 बजे तक चला। षिविर को सफल बनाने में जेएसजी से जुड़े डाॅ. प्रदीप संघवी, प्रवीण रूनवाल, प्रमोद भंडारी, अषोक सकलेचा, अभय रूनवाल, सुनिता बाबेल, मुकेष जैन ‘नाकोड़ा आदि का सहयोग रहा। अंत में आभार जेएसजी के सचिव मनोज कटकानी ने माना।
राकेश पोद्दार
झाबुआ। जैन सोष्यल ग्रुप ‘मेन’ झाबुआ द्वारा मंगलवार को सुबह शैल्बी हाॅस्पिटल इंदौर के सहयोग से स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित गुरू भवन में षिविर का आयोजन किया गया। षिविर का षुभारभ भगवान महावीर स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर अतिथि में षैल्बी हाॅस्पिटल इंदौर से पधारे मुख्य चिकित्सक डाॅ. गौरव जैन के साथ जैन सोष्यल ग्रुप के पदाधिकारियों में अध्यक्ष राजेन्द्र संघवी, उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’, सचिव मनोज कटकानी, कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाष कोठारी एवं सह-सचिव अमित जैन के साथ ग्रुप के वरिष्ठजनों में संजय मेहता, भरत बाबेल आदि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष अध्यक्ष राजेन्द्र संघवी ने उपस्थित षिविरार्थियों से षिविर का भरपूर लाभ लेते हुए षिविर में आए चिकित्सकों से आवष्यक परामर्ष लेने के साथ ईसीजी, बीपी, षुगर आदि की भी निःषुल्क जांच करवाने की बात कहीं। जेएसजी के वरिष्ठ संजय मेहता एवं भरत बाबेल ने ग्रुप के इस कार्य की प्रसंषा करते हुए षैल्बी हाॅस्पिटल इंदौर की टीम को अपनी निःषुल्क सेवाएं देने पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
105 रोगियों का हुआ पंजीयन
शिविर में पंजीयन कार्य ग्रुप के प्रदीप ओएल जैन ने किया। रोगियों का पंजीयन कर उन्हें डाॅक्टरों से प्रिस्कीप्षन लिखे जान हेतु पर्ची के साथ फाईल प्रदान की गई। बाद रोगियों ने अपनी बिमारी अनुसार संबंधित रोगों के विषेषज्ञ चिकित्सकों के पास पहुंचकर जांच करवाकर आवष्क परामर्ष प्राप्त किया। षिविरि में षैल्बी हाॅस्पिटल इंदौर के जोड़ प्रत्यारोपण विषेषज्ञ डाॅ. अनीष गर्ग, ह्रदय रोग विषेषज्ञ डाॅ. वैभव अमृतफले एवं षिषु व रीढ़ की हड्डी रोग विषेषज्ञ डाॅ. गौरव जैन द्वारा रोगियों का उपचार बाद आवष्यक परामर्ष दिया। साथ ही उन्हें अपनी बिमारी संबंधी गोली-दवाईयां भी प्रिस्कीप्षन में लिखकर दी गई। ह्रदय एवं हड्डी रोग के गंभीर रोगी आने पर उन्हंे षैल्बी हाॅस्पिटल इंदौर आकर संपूर्ण उपचार करवाने की सलाह दी गई।
साढ़े 3 घंटे चला षिविर
इसके साथ ही इस दौरान निःषुल्क रूप से रोगियों की ईसीजी की गई। बीपी एवं षुगर जांच आदि भी निःषुल्क हुई। जिसमें इंदौर से आए रवि तिवारी, डाॅ. कन्हैयालाल पाटीदार, कुषल षर्मा एवं लोकेष ने अपनी सेवाएं दी। षिविर सुबह 10 से दोपहर करीब 1.30 बजे तक चला। षिविर को सफल बनाने में जेएसजी से जुड़े डाॅ. प्रदीप संघवी, प्रवीण रूनवाल, प्रमोद भंडारी, अषोक सकलेचा, अभय रूनवाल, सुनिता बाबेल, मुकेष जैन ‘नाकोड़ा आदि का सहयोग रहा। अंत में आभार जेएसजी के सचिव मनोज कटकानी ने माना।