अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ - आज नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मेजेनर के साथ अज्ञात लुटेरों ने हमला करते हुए लूट को अंजाम दिया है। बोलासा ब्रांच मैनेजर विलियम निनामा रोजाना की तरह घर से अपने बैंक जा रहे थे तभी दो बाइक सवार अज्ञात चौरो ने बोलासा घाट से 2 किमी पहले उनके साथ छीना झपटी करते हुए उनके पास से मोबाइल पर्स सहित मौजूद आवश्यक दस्तावेज आदि लूट लिए ।
इनका कहना है -----
आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही सफलता मिलेगी
स्टेला सुलिया
एसडीओपी पेटलावद