अमित शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार
झाबुआ। स्थानीय काॅलेज मैदान परिसर में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का षुक्रवार को समापन हुआ। षुक्रवार को फायनल कबड्डी मैच खंडवा और इंदौर की टीम के बीच हुआ। जिसमें 46-32 से इंदौर की टीम ने जीत हासिल की। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
स्पर्धा संयोजक षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के क्रीड़ा प्रभारी डाॅ. गोपाल भूरिया ने बताया कि सुबह 9.30 बजे खंडवा और इंदौर की टीम के बीच कबड्डी मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में दोेनो ही टीम ने जमकर अपना षक्ति प्रदर्षन किया एवं एक-दूसरे को पछाड़ने की कोषिष की। इस कषमकष भरे मैच में इंदौर की टीम ने खंडवा की टीम को 46-32 के स्कोर से पराजित किया। मैच के प्रारंभ से ही इंदौर के खिलाड़ियों ने आक्रमक रूप से खेलते हुए हाफ टाईम तक 11 अंकों की बढ़त प्राप्त कर ली थी। खेल के दूसरे चरण में खंडवा के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्षन करते हुए एक बार इंदौर टीम के सभी खिलाड़ियों को आउट कर खेल में रोमांच पैदा कर दिया था, परन्तु इंदौर ने पुनः उत्कृष्ट खेल का प्रदर्षन कर अंततः एक बड़ी जीत हासिल कर ली। इंदौर की टीम ने 46 अंक अर्जित किए वहीं खंडवा ने 32 अंक स्कोर बनाया। इस प्रकार इंदौर की टीम सिरमोर बनी एवं उप विजेता खंडवा रहीं। फायनल मैच जिला क्रीड़ा अधिकारी कुलदीप धाबाई एवं थांदला पीटीआई जगत षर्मा द्वारा संपन्न करवाया गया। स्कोरर कोमलसिंह बामनिया एवं नरेष पुरोहित थे। लाईनमेन भंवरसिंह एवं पारू डामोर रहे।
अतिथियों द्वारा टीमांे को प्रदान की गई ट्राफी
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी उपस्थित थे। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डाॅ. एचएल अनिजवाल ने की। विषेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे, जय भीम जागृति समिति अध्यक्ष एमएल फुलपगारे एवं जनभागीदारी समिति सदस्य योगेन्द्र नाहर मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत काॅलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. सुरेषचन्द्र जैन, डाॅ. जेसी सिन्हा, प्रो. अनिल कटारा, श्रीकांत षाह आदि सहित टीम के खिलाड़ियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भंडारी ने विजेता एवं उप विजेता टीम को बधाई दी एवं अतिथियों द्वारा विजेता टीम इंदौर एवं उप विजेता खंडवा टीम ट्राॅफी के साथ प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। समापन कार्यक्रम संचालन प्रो. डाॅ. प्रदीप कटारा ने किया।
8 अक्टूबर को राज्य स्तरीय स्पर्धा में लेगे हिस्सा
क्रीडा प्रभारी डाॅ. भूरिया ने बताया कि चयन समिति बोर्ड में अध्यक्ष बीजे पाटिल एवं सदस्यगणांे में निलेष मंडलोई, राघव जयसवाल, पर्यवेक्षक पीके श्रीवास्तव षामिल है। जिनके द्वारा संभाग स्तरीय स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्षन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन किया गआ। चयनित 12 खिलाड़ी डीएवीवी इंदौर का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी 8 अक्टूबर को ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा में सम्मिलित होंगे।
राकेश पोद्दार
झाबुआ। स्थानीय काॅलेज मैदान परिसर में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय कबड्डी स्पर्धा का षुक्रवार को समापन हुआ। षुक्रवार को फायनल कबड्डी मैच खंडवा और इंदौर की टीम के बीच हुआ। जिसमें 46-32 से इंदौर की टीम ने जीत हासिल की। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
स्पर्धा संयोजक षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के क्रीड़ा प्रभारी डाॅ. गोपाल भूरिया ने बताया कि सुबह 9.30 बजे खंडवा और इंदौर की टीम के बीच कबड्डी मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में दोेनो ही टीम ने जमकर अपना षक्ति प्रदर्षन किया एवं एक-दूसरे को पछाड़ने की कोषिष की। इस कषमकष भरे मैच में इंदौर की टीम ने खंडवा की टीम को 46-32 के स्कोर से पराजित किया। मैच के प्रारंभ से ही इंदौर के खिलाड़ियों ने आक्रमक रूप से खेलते हुए हाफ टाईम तक 11 अंकों की बढ़त प्राप्त कर ली थी। खेल के दूसरे चरण में खंडवा के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्षन करते हुए एक बार इंदौर टीम के सभी खिलाड़ियों को आउट कर खेल में रोमांच पैदा कर दिया था, परन्तु इंदौर ने पुनः उत्कृष्ट खेल का प्रदर्षन कर अंततः एक बड़ी जीत हासिल कर ली। इंदौर की टीम ने 46 अंक अर्जित किए वहीं खंडवा ने 32 अंक स्कोर बनाया। इस प्रकार इंदौर की टीम सिरमोर बनी एवं उप विजेता खंडवा रहीं। फायनल मैच जिला क्रीड़ा अधिकारी कुलदीप धाबाई एवं थांदला पीटीआई जगत षर्मा द्वारा संपन्न करवाया गया। स्कोरर कोमलसिंह बामनिया एवं नरेष पुरोहित थे। लाईनमेन भंवरसिंह एवं पारू डामोर रहे।
अतिथियों द्वारा टीमांे को प्रदान की गई ट्राफी
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी उपस्थित थे। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डाॅ. एचएल अनिजवाल ने की। विषेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे, जय भीम जागृति समिति अध्यक्ष एमएल फुलपगारे एवं जनभागीदारी समिति सदस्य योगेन्द्र नाहर मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत काॅलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. सुरेषचन्द्र जैन, डाॅ. जेसी सिन्हा, प्रो. अनिल कटारा, श्रीकांत षाह आदि सहित टीम के खिलाड़ियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भंडारी ने विजेता एवं उप विजेता टीम को बधाई दी एवं अतिथियों द्वारा विजेता टीम इंदौर एवं उप विजेता खंडवा टीम ट्राॅफी के साथ प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। समापन कार्यक्रम संचालन प्रो. डाॅ. प्रदीप कटारा ने किया।
8 अक्टूबर को राज्य स्तरीय स्पर्धा में लेगे हिस्सा
क्रीडा प्रभारी डाॅ. भूरिया ने बताया कि चयन समिति बोर्ड में अध्यक्ष बीजे पाटिल एवं सदस्यगणांे में निलेष मंडलोई, राघव जयसवाल, पर्यवेक्षक पीके श्रीवास्तव षामिल है। जिनके द्वारा संभाग स्तरीय स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्षन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन किया गआ। चयनित 12 खिलाड़ी डीएवीवी इंदौर का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी 8 अक्टूबर को ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा में सम्मिलित होंगे।