अमित शर्मा। झाबुआ अभीतक
राकेश पोद्दार
झाबुआ। भारत स्काउट गाइड मध्यप्रदेश झाबुआ जिला परिषद की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्टर सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। जिला परिषद की बैठक में जिला मुख्य आयुक्त एवं सहायक आयुक्त गणेश भाभर , जिला कमिश्नर गाइड श्रीमति आयशा कुरैशी, अनामिका रामटेके क्षैत्र संयोजक ,जिला हेड क्वावर्टर कमिश्नर डॉ जयनारायण वैरागी व दीपेश सोलंकी , श्रीमति इंदिरा गुण्डिया ए पी सी , जिला उपाध्यक्ष डॉ के के त्रिवेदी, यशवंत भंडारी ,शरत शास्त्री ,जयेन्द्र वैरागी, वरिष्ठ स्काउटर सुभाषचंद्र दुबे , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमति कुंता सोनी ,जिला सचिव श्रीमति शशिकला त्रिवेदी ,जिला सहसचिव नीरज कोरान्ने ,जिला संयुक्त सचिव प्रदीप पंड्या ,जिला संगठन आयुक्त स्काउट ब्रजकिशोर सिकरवार, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमति सागरी निगवाल, जिला क्वाटर मास्टर उदयवीर सिंह परिहार, मोहन सोनी , स्काउटर प्रतिनिधि देवीसिंह परमार व राजेंद्र पंचाल उपस्थित रहे ।
उक्त बैठक में निम्न प्रस्ताव सर्व सहमति से पारीत किए गए जिसमें दिसंबर के अंतिम सप्ताह में संभाग स्तरीय स्काउट गाइड रैली निकाली जायेगी, जिले के सभी छात्रावास में स्काउट गाइड दल का संचालन किया जायेगा, विधार्थियो को स्काउट गाइड यूनिफार्म , छात्रावास अधिक्षक अधिक्षिकाओं को प्रशिक्षित करना, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड के पद पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमति जमुना भिड़े व जिला हेड क्वार्टर कमिश्नर के लिए उमंग सक्सेना रोटेरियन का प्रस्ताव पारीत किया। इसके अतिरिक्त जिला कमिश्नर स्काउट पदेन सहायक आयुक्त, तृतीय सोपान व तृतीय चरण प्रशिक्षण के लिए संभाग को प्रस्ताव भेजा जाना, भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय को अलंकरण के प्रस्ताव भेजा जाना, संभाग स्तरीय रैली का संयोजक सहायक राज्य संगठन आयुक्त हरिदत्त शर्मा इंदौर व नोडल अधिकारी के लिए संभागीय उपायुक्त गणेश भाभर का प्रस्ताव पारित हुआ, सवर्ण जयंती के उपलक्ष्य में एक स्मारिका प्रकाशित करने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें संभाग की प्रत्येक जिले की उपलब्धियों का भी उलेख किया जाएगा, जिला एसोशिएशन द्वारा आनंदम डे केयर सेंटर , गोद लिये ग्राम देवझिरी एवं डूंगराधन्ना को आदर्श ग्राम की परिकल्पना के लिए भारत स्काउट गाइड एवं रोटरी क्लब के सहयोग से कार्य करने का प्रस्ताव पारित, भारत स्काउट गाइड आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए व आगामी प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए विकास खंड रामा के मॉडल स्कुल छापरी में दो कक्ष आवंटित किए गए। दिव्यांग केंद्र रंगपुरा के प्राथमिक शाला में कब पैक का गठन कर जिला संगठक व जिला संयुक्त सचिव को दल संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया गया । जिला परिषद की बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र वैरागी ने किया व आभार जिला कमिश्नर श्रीमती आयशा कुरैशी ने माना ।