किसान सम्मेलन में झाबुआ जिले में 8396 किसानो को 2 करोड 11 लाख के बीमा दावो का वितरण

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ - किसानो को बीमा दावो का भुगतान करने के लिये किसान सम्मेलन का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय मैदान पर किया गया। किसान सम्मेलन में जिले के 8396 किसानो को 2 करोड 11 लाख के बीमा राशि भुगतान के प्रमाण-पत्रो का वितरण किया गया एवं खेती संबंधी उन्नत तकनीको की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी एवं वन मध्यप्रदेश शासन श्री सुर्यप्रकाश मीणा ने किसानो को संबोधित करते हुए कहां कि कृषि बीमा योजना अंतर्गत इस कार्यक्रम में आज किसानो को फसल हानि के बीमा दावों का वितरण किया जा रहा है। पूर्व सरकार की तुलना में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्य काल में किसानो की समस्या पर विशेष ध्यान दिया गया औेर खेती को फायदे का धंधा बनाने के हर प्रयास किये जा रहे है, प्राकृतिक प्रकोप से फसल नुकसानी पर फसल हानि का मुआवजा, खेती के लिए सिंचाई के लिए तालाब, एवं डेम, बनाये गये। भारत का विकास गॉव में बसता है, गॉव का विकास होगा तभी प्रदेश व देश का विकास होगा। इसके लिए गॉव के किसान की आय को बढाना जरूरी है।  कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने दिया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी
ने किया।

बीमा दावो का हुआ वितरण
कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक जिला झाबुआ से फसल बीमा खरीफ 2015 अंर्तगत एगीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी भोपाल द्वारा जिले के 8396 किसानो को बीमा दावो की राशि 2 करोड 11 लाख का वितरण किया गया। जिसमें झाबुआ ब्लाक के 696, रामा ब्लाक के 2363, राणापुर ब्लाक के 97, थांदला ब्लाक के 136, पेटलावद ब्लाक कें 4848, मेघनगर ब्लाक के 256 किसानो को फसल बीमा खरीफ 2015 की दावा राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में किया गया एवं आज किसान सम्मेलन में उन्हें दावा भुगतान संबंधी प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किये गये। कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभागों द्वारा स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाकर शासन की योजनाओं संबंधी प्रचार सामाग्री का वितरण किया गया।
किसानो ने मुख्यमंत्री के उज्जैन में दिये उद्बोधन को देखा
शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में बडी एलईडी स्क्रीन लगाकर किसानो को मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के लाइव प्रसारण को देखने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं किसानो ने मुख्यमंत्री जी के उज्जेन में किसानो को दिये गये उद्बोधन को देखा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !