अमित शर्मा
झाबुआ- जिले में केशलेस लेन-देन को बढावा देने के लिए जन जागरण एवं आमजन के प्रशिक्षण के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो पर कटने वाली रोगी कल्याण समिति की पर्ची के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को केशलेस लेन-देन का प्रशिक्षण देने के लिए उनके बैंक खाते से पांच रूपये रोगी कल्याण समिति के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाये एवं पुनः रोगी कल्याण समिति के खाते से उपभोक्ता को उसके बैंक खाते में राशि लौटा दे। इससे उपभोक्ता को ओपीडी पर्ची मुफ्त में मिल जाएगी और उसे केसलेस लेन-देन का प्रशिक्षण भी मिल जाएगा जिससे वह अपनी दिन-प्रतिदिन की वस्तु आसानी से खरीद पाये। यह सुविधा एक व्यक्ति को एक ही बार दी जा सकेगी। होने वाले ट्रांजिक्शन का मोबाइल नम्बर सहित रिकार्ड भी संधारित करे। जिससे शासन द्वारा प्राप्त राशि रोगी कल्याण समिति को प्रति व्यक्ति दस रूपये के मान से भुगतान की जा सके।
ट्रामा सेन्टर के सामने रिक्त पडे भवन की मरम्मत एवं साफ-सफाई करवाकर मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए 5 रू. प्रति दिन या 10 रूपये प्रतिदिन की दर से रूकने के लिए दे इससे अस्पताल को अतिरिक्त आय होगी एवं मरीज के परिजनों को भी रूकने में सुविधा हो पाएगी।
सीएमएचओ को जिले में पदस्थ निलंबित डॉक्टरों की बहाली के लिए प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने एएनएम एवं स्वास्थ्य सुपरवायजर की मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाली एएनएम, सुपरवायजर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के साथ सिविल सर्जन डॉ. बघेल, सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार शर्मा,सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।