आईसेक्ट की कौशल विकास यात्रा पहुंची झाबुआ,,आईसेक्ट झाबुआ के जिला प्रबंधक ने किया स्वागत

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा [झाबुआ अभीतक ]
[राकेश पोद्दार ]झाबुआ। आईसेक्ट की कौशल विकास यात्रा बुधवार को सुबह झाबुआ पहुुंची। यात्रा के साथ मौजूद आईसेक्ट के रीजनल मेनेजर जितेन्द्र पांडे एवं अभिजीत चोबे का  स्वागत आईसेक्ट झाबुआ के जिला प्रबंधक अंकुर पाठक ने किया। इसके साथ ही अतुल्य अकेडमी पर विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। स
इस अवसर पर रिजनल मैनेजर जितेन्द्र पांडे ने यात्रा का उद्देष्य बताया एवं अभिजीत चैबे द्वारा विद्यार्थियों को अपने अंदर छुपे हुनर को निखारने तथा जीवन के आगे कैसे बढ़ा जाए, के गुर सिखाएं। कौषल यात्रा शहर में जहां-जहां से भी निकली, वहां यात्रा का स्वागत हुआ।  इस अवसर पर आईसेक्ट से जुड़े नीतिन जोहरी, दीपक भागवत, देवांष षर्मा, राहुल, कमलेष, विपिन संजीव पलासिया, कैलाष भूरिया, सावन अरोड़ा आदि उपस्थित थे। अंत में आभार अंकुर पाठक ने माना। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !