श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मंडल के चुनाव संपन्न श्रीमती विमला मुकेष सोनी अध्यक्ष निर्वाचित

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा [झाबुआ अभीतक ]

राकेश पोददार झाबुआ ।  श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल के निर्वाचन समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर में संपन्न हुए जिसमें सर्वानुमति से श्रीमती विमला मुकेश सोनी को समाज की महिला मंडल का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । प्रातंीय संगठन मंत्री श्रीमती चंचला सोनी एवं प्रांतीय सरंक्षक श्रीमती कुंता सोनी की उपस्थिति में सम्पन्न समाज की महिला मंडल के चुनाव में  सरंक्षक का दायित्व कृष्णा सोनी, कुंता सोनी,लक्ष्मी सोनी एवं रूकमणी सोनी को सौपा गया । उपाध्यक्ष के पद पर सुनिता सोनी एवं पमीता सोनी को चुना गया ।सचिव राजकुमारी सोनी,सह सचिव वर्षा सोनी, कोषाध्यक्ष माधुरी सोनी, मीडिया प्रभारी श्रीमती शिवकुमारी सोनी,  कार्यक्रम प्रभारी चंचला सोनी एवं मोनिका सोनी की बनाया गया । इस अवसर पर महिला मंडल की जिला अध्यक्ष मीना सोनी, वर्षा सोनी, चंदा सोनी, नंदा सोनी, बरखा सोनी, गीतांजलि सोनी, भारती सोनी, सहित बडी संख्या में समाज की महिला सदस्य उपस्थित थी । नव नियुक्त महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती विमला मुकेश सोनी ने कहा कि वे समाज की महिलाओं के लिये पूरी सिद्दत के साथ अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करेगी तथा समाज की महिलाओं को एक जुट करने तथा समाज मे समय समय में रचनात्मक कार्यो के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेगें ।सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को महिला मंडल द्वारा स्वागत कर बधाईया दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !