अमित शर्मा [ झाबुआ अभीतक ]
राकेश पोद्दार झाबुआ। रोटरी मंडल 3040 के गर्वनर (मंडलाध्यक्ष) रो. गुषताद अलंकेसरिया अपनी अधिकारिक यात्रा के दौरान षुक्रवार को झाबुआ में रहे। इस दौरान षाम 5.30 बजे से उन्होंने अपने दौर के दौरान जिला बाल संप्रेक्षण गृह, मदर टेरसा आश्रम तथा जिला विकलांग एवं पुर्नवास कंेद्र पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं को देखने के साथ ही इन संस्थाओं द्वारा रोटरी क्लब द्वारा किए गए कार्यों का भी अवलोकन किया। बाद रात्रि 8 बजे से स्थानीय रोटरी सदन में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें जिले की तीन विषिष्ट हस्तीयों में डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी एवं जयेन्द्र बैरागी का सम्मान रोटरी गर्वनर सहित पधारे वरिष्ठ रोटेरियनस ने किया।
अपने दौरे के दौरान सर्वप्रथम रोटरी गर्वनर रो. अलंकेसरिया ने वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप रूनवाल, प्रदीप जैन, यषवंत भंडारी, मगनलाल गादिया, उमंग सक्सेना, जयेन्द्र बैरागी, षैलेन्द्र चोरे, रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांषु त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, सह-सचिव यषिल षाह, कोषााध्यक्ष कार्तिक नीमा, सार्जेन्ट एट आम्र्स मनोज पाठक, कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, इन्हरव्हील क्लब चेयरमेन अर्चना राठौर, युवा रोटेरियन मनोज अरोड़ा, पंकज जैन ‘कर्नावट’ आदि के साथ बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचकर यहां विभिन्न अपराधों में बंदी बालकों से चर्चा करते हुए उनको संबोधित करते हुए कहा कि आप किसी अपराध में सजा के चलते यहां बंदी बनकर आ गए है, पर यहां से रिहा के बाद संकल्प ले कि आप अच्छे इंसान बनेंगे और आगामी भविष्य में कभी भी प्रकार का अपराध नहीं करेंगे। बाद यहां रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए प्यूरीफाॅय सिस्टम का षुद्ध पानी पीकर प्रसन्नता व्यक्त की।
निराश्रितजनों को किया फल वितरण
बाद यहां से गर्वनर रो. अलंकेसरिया के साथ सभी रोटरी पदाधिकारी एलआईसी काॅलोनी स्थित मदर टेरसा आश्रम पहुंचे। यहां आश्रम में रह रहे निराश्रितजनों से मंडलाध्यक्ष ने कहा कि आपसभी की सेवा एवं मद्द के लिए रोटरी क्लब कृत-संकल्पित है। आपको जिस वस्तु की भी आवष्यकता हो, बे-झिझक क्लब को बताएं, आपकी हर आवष्यकताओं की पूर्ति रोटरी क्लब करेगा। बाद सभी निराश्रितजनों को गर्वनर के साथ सभी रोटेरियनस द्वारा फल वितरण किया गया। वरिष्ठ रो. यषवंत भंडारी एवं उमंग सक्सेना ने गर्वनर को पूरे आश्रम का अवलोकन करवाकर यहां रह रहे निराश्रितजनों एवं मानसिक दिव्यांग बालकों की स्थिति से अवगत करवाया।
दिव्यांग बच्चों ने दी अपनी मौन प्रस्तुतियां
जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र रंगपुरा पर गर्वनर श्री अलंकेसरिया एवं रोटरी दल के पहुंचने पर यहां उनका भावभरा स्वागत केंद्र के संचालक षैलेन्द्रसिंह राठौर ने किया तथा बताया कि विकलांग केंद्र झाबुआ को उत्कृष्ट कार्य करने पर दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। बाद केंद्र के हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में रो. गर्वनर ने दिव्यांग बच्चों द्वारा दी मौन प्रस्तुति एवं उनके रहन-सहन को देखने के बाद केंद्र के प्रबंधकों, संचालकों सहित समस्त स्टाॅफ की भूरी-भूरी प्रसंषा की एवं कहा कि यहां के बच्चों में जरूर एक कमी है, लेकिन उसको उन्हांेने पीछे छोड़ते हुए वे अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्षन करते है। बाद यहां सभी दिव्यांग बच्चों को बिस्कीट का वितरण गर्वनर एवं समस्त क्लब पदाधिकारियों ने किया।
पाॅल हेरिस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया षुभारंभ
रात्रि 8 बजे से स्थानीय रोटरी सदन में सम्मान समारोह एवं बैठक का आयोजन रखा गया। जिसके प्रारंभ करने की घोषणा रो. मगनलाल गादिया ने की। बाद अतिथियों में रों. अलंकेसरिया के साथ यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, प्रदीप जैन आदि द्वारा पाॅल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत उद्बोधन रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने दिया। अतिथियों का स्वागत रोटरी, रोटरेक्ट एवं इन्हरव्हील क्लब पदाधिकारियों के साथ रोटरेक्ट क्लब पारा से आए अध्यक्ष पलाॅष कोठारी एवं सचिव, महिलाओं में श्रीमती षषिकला त्रिवेदी, अन्नया द्वारा करने के बाद सभी नवीन पदाधिकारियों को गर्वनर द्वारा अपने पदो की पिन लगाई गई। क्लब द्वारा अब तक की गई गतिवधियों की जानकारी रोटरी क्लब सचिव हिमांषु त्रिवेदी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से स्लाईड-षो कर दी। साथ ही क्लब द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी बताया।
तीन विषिष्ट हस्तीयों का किया गया सम्मान
समारोह के दौरान जिले की तीन हस्तीयों में साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले डाॅ. केके त्रिवेदी का सम्मान, जिले की अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं रचनात्मक संस्थओं से जुड़े तथा कई गरिमामय पदों पर आसीन यषवंत भंडारी को हाॅल ही में मप्र षासन द्वारा गठित जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ के सदस्य के रूप मंे प्रथम श्रेणी न्यायाधीष द्वारा प्रदत्त की गई षक्तियां प्राप्त होने पर तथा रोटरी क्लब से वर्षों से जुड़े वरिष्ठ रो. जयेन्द्र बैरागी द्वारा मरणोपरांत देहदान करने जैसा अनुकरण निर्णय लेने पर उनका सम्मान गर्वनर सहित वरिष्ठ रोटेरियन द्वारा पुष्पमाला पहनाकर, षाल ओढ़कार तथा श्रीफल भेंटकर किया गया। तीनों सम्मानितजनों का परिचय रो. उमंग सक्सेना ने दिया।
समाज के लिए बुनकर बनकर कार्य करे
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रो. प्रदीप रूनवाल ने रोटरी गर्वनर का परिचय देते हुए बताया कि रो. अलंकेसरियाजी की तीन पीढ़ी रोटरी मंडल 3040 से जुड़ी हुई है। श्री अलंकेसरिया की प्रसंषा में कहा कि वह बड़े कामों को भी छोट करके बताते है, अर्थात उनमें दिखावा करने की भावना नहीं है। डाॅ. केके त्रिवेदी ने इस दौरान आष्वस्त किया कि षहर की समस्त सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाएं रोटरी क्लब से जुड़कर कार्य करेगी। साथ ही इस दौरान डाॅ. त्रिवेदी को गर्वनर द्वारा पिन लगाकर क्लब की सदस्यता भी ग्रहण करवाई गई। अंत में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में रोटरी मंडल गर्वनर रो. अंलकेसरिया ने कहा कि आप समस्त रोटेरिनयनस द्वारा मुझे जिन तीन संस्थाओं का अवलोकन करवाया है, वाकई में वहां मानव सेवा के कार्य करना बहुत बड़ा पुण्य लाभ अर्जन करने के समान है और आगामी समय में भी आप इन संस्थाओं में संस्था की आवष्यतानुसार सभी कार्य करे। उन्होंने रोटरी क्लब पदाधिकारी-सदस्यों से समाज में बुनकर बनकर कार्य करने की बात कहीं। साथ क्लब की आगामी वर्षों के भी पदाधिकारियों के मनोनयन के साथ संस्था में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। अंत में आभार क्लब के कार्यवाहक सचिव श्री पोतदार ने माना।
---------------------------------------------------