अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
राकेश पोद्दार झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा बुधवार रात्रि में स्थानीय एलआईसी काॅलोनी स्थित मदर टेरेसा आश्रम में निराश्रितजनों एवं आवश्यकता वाले लोगों के लिए बुधवार रात्रि विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम आश्रम में रह रहे सभीजनों को स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। पश्चात् यहां क्लब की महत्वपूर्ण बैठक 21 सितंबर को होने वाले रोटरी मंडल 3040 के गर्वनर गुश्ताद अंकलेसरिया के झाबुआ भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की गई।
सर्वप्रथम भोजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसके आयोजक एवं सूत्रधार रोटरी क्लब के युवा रोटेरियन पंकज जैन ‘कर्नावट’ एवं उनके पुत्र कुश कर्नावट थे। उनकी ओर से भी सभी निराश्रितजनों एवं दिव्यांग बच्चों को स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। इस अवसर पर पंकज कर्नावट के परिवारजनों सहित इस कार्य में सहयोग रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांशु त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, सह-सचिव यशिल शाह, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, कार्यवाहक सचिव राकेश पोतदार, युवा रोटेरियन निखिल भंडारी, मनोज पाठक, रोटरेक्ट क्लब से अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, सचिव दौलत गोलानी, इन्हरव्हील क्लब से सभापति श्रीमती अर्चना राठौर, फाउंडर मेंबर ज्योति रांका के साथ संस्कार भारती के महासचिव प्रदीप ओएल जैन, जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री से मनोज कटकानी, केमिस्ट एसोसिएशन से महावीर मुणत आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान करीब 50 से अधिक निराश्रित एवं दिव्यांग बच्चों को भोजन करवाकर पुण्य लाभ अर्जित किया गया।
21 को झाबुआ दौरे पर रहेंगे रोटरी गर्वनर श्री अंकलेसरिया
बाद वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, मगनलाल गादिया, प्रदीप रूनवाल, प्रमोद भंडारी की उपस्थिति में रोटरी क्लब की आश्रम परिसर में बैठक हुई। जिसमें रोटरी गर्वनर गुश्ताद अंकलेसरिया के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वानुमति से तय किए गए कार्यक्रमानुसार गर्वनर श्री अंकलेसरिया का 21 सिंतबर की शाम को झाबुआ आगमन होगा। निर्धारित किए गए कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम वे मदर टेरेसा आश्रम में आश्रम की गतिविधियों का अवलोकन करने के पश्चात् यहां निराश्रितजनों को फल एवं बिस्कीट का वितरण करेंगे। पश्चात् जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र पर पहुंचकर यहां छात्रावास में अध्ययरनत विशेष आवश्यकता वाले बच्चांे से चर्चा करेंगे। तत्पश्चात् बाल संप्रक्षेण गृह पहुंचकर यहां रोटरी क्लब द्वारा लगाए वाटर प्यूरीफाॅय सिस्टर का अवलोकन करेंगे।
दो हस्तीयों का होगा सम्मान
मुख्य कार्यक्रम शाम 7.30 बजे से रोटरी हाॅल में होगा। जहां गर्वनर रोटरी क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों से परिचय प्राप्त कर उन्हें क्लब द्वारा अब तक किए गए कार्यों से अवगत करवाने के साथ ही आगामी गतिवधियों पर चर्चा होगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा शहर की दो हस्तीयों में जिले में साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर डाॅ. केके त्रिवेदी एवं हाॅल ही में पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष तथा वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी को जिला बाल कल्याण समिति में मेंबर्स के रूप में मानपीय प्रथम श्रेणी न्यायाधीश द्वारा प्रदत्त की गई शक्तियां प्राप्त होने पर उनका विशेष सम्मान रोटरी गर्वनर एवं पधारे अन्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा
।
सर्वप्रथम भोजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसके आयोजक एवं सूत्रधार रोटरी क्लब के युवा रोटेरियन पंकज जैन ‘कर्नावट’ एवं उनके पुत्र कुश कर्नावट थे। उनकी ओर से भी सभी निराश्रितजनों एवं दिव्यांग बच्चों को स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। इस अवसर पर पंकज कर्नावट के परिवारजनों सहित इस कार्य में सहयोग रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांशु त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, सह-सचिव यशिल शाह, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, कार्यवाहक सचिव राकेश पोतदार, युवा रोटेरियन निखिल भंडारी, मनोज पाठक, रोटरेक्ट क्लब से अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, सचिव दौलत गोलानी, इन्हरव्हील क्लब से सभापति श्रीमती अर्चना राठौर, फाउंडर मेंबर ज्योति रांका के साथ संस्कार भारती के महासचिव प्रदीप ओएल जैन, जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री से मनोज कटकानी, केमिस्ट एसोसिएशन से महावीर मुणत आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान करीब 50 से अधिक निराश्रित एवं दिव्यांग बच्चों को भोजन करवाकर पुण्य लाभ अर्जित किया गया।
21 को झाबुआ दौरे पर रहेंगे रोटरी गर्वनर श्री अंकलेसरिया
बाद वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, मगनलाल गादिया, प्रदीप रूनवाल, प्रमोद भंडारी की उपस्थिति में रोटरी क्लब की आश्रम परिसर में बैठक हुई। जिसमें रोटरी गर्वनर गुश्ताद अंकलेसरिया के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वानुमति से तय किए गए कार्यक्रमानुसार गर्वनर श्री अंकलेसरिया का 21 सिंतबर की शाम को झाबुआ आगमन होगा। निर्धारित किए गए कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम वे मदर टेरेसा आश्रम में आश्रम की गतिविधियों का अवलोकन करने के पश्चात् यहां निराश्रितजनों को फल एवं बिस्कीट का वितरण करेंगे। पश्चात् जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र पर पहुंचकर यहां छात्रावास में अध्ययरनत विशेष आवश्यकता वाले बच्चांे से चर्चा करेंगे। तत्पश्चात् बाल संप्रक्षेण गृह पहुंचकर यहां रोटरी क्लब द्वारा लगाए वाटर प्यूरीफाॅय सिस्टर का अवलोकन करेंगे।
दो हस्तीयों का होगा सम्मान
मुख्य कार्यक्रम शाम 7.30 बजे से रोटरी हाॅल में होगा। जहां गर्वनर रोटरी क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों से परिचय प्राप्त कर उन्हें क्लब द्वारा अब तक किए गए कार्यों से अवगत करवाने के साथ ही आगामी गतिवधियों पर चर्चा होगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा शहर की दो हस्तीयों में जिले में साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर डाॅ. केके त्रिवेदी एवं हाॅल ही में पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष तथा वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी को जिला बाल कल्याण समिति में मेंबर्स के रूप में मानपीय प्रथम श्रेणी न्यायाधीश द्वारा प्रदत्त की गई शक्तियां प्राप्त होने पर उनका विशेष सम्मान रोटरी गर्वनर एवं पधारे अन्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा
।