गरबा रास कार्यशाला में 100 से अधिक प्रशिक्षु ले रहे निःषुल्क प्रशिक्षण

rakeshpotdda

अमित शर्मा। झाबुआ अभी तक
राकेश पोद्दार 


झाबुआ। नगर की सांस्कृतिक, सामाजिक, सकारात्मक व रचनात्मक लोकरंग संस्था द्वारा निःशुल्क गरबा रास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें महिलाओ, युवतियो एवं युवको के द्वारा गरबा रास का प्रशिक्षण लिया जा रहा है। संस्था के दीपक दोहरे ने बताया कि 24 सितम्बर से 5 अक्टूम्बर तक निःशुल्क लगने वाली कार्यशाला में 120 प्रशिक्षु जिसमें महिलाऐं, युवक, युवतियां व बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हे। कार्यशाला का प्रशिक्षण जिले के बहुमुखी प्रतिभावान कलाकार आशीष पांडेय द्वारा निःशुक्ल दिया जा रहा है। कार्यशाला का समय - सायः 4रू30 से 7रू30 तक और स्थान - वृन्दावन गार्डन, जिला अस्पताल के सामने रखा गया है। यह निःशुल्क कार्यशाला राजवाड़ा महिला मित्र मंडल झाबुआ के सौजन्य से की गयी है।
 संस्था के विकास पांडेय ने बताया कि संस्था के कलाकारों द्वारा नवरात्री के दूसरे दिन से छटवें दिन तक राजवाड़ा चैक पर 5 दिवसीय गरबा रास की प्रस्तुति आकर्षक वेशभूषाओं के साथ होगी। संस्था कला को परख कर उन्हें मंच प्रदान करती है और उच्च स्तर पर ले जाने का पूरा प्रयास भी करती है संस्था के कई विद्यार्थी रियेलिटी शो और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी कला बिखेर चुके है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !