अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ - दैनिक विनय उजाला राज्य स्तरीय सम्मान समारोह--2018 स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री माननिय श्री दीपकजी जोशी के मुख्यआतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय देवझिरी के सहायक शिक्षक वर्ग भारत स्काउट एवं गाइड जिला एशोसिएसन झाबुआके संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार पंड्या को शाल श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर "विनय उजाला राज्य स्तरीय सम्मान " सम्मानित किया गया।
श्री पंड्या वर्ष 1986 से शिक्षा जगत से जुड़ विद्यालय में शिक्षकिय दायित्वों का निर्वहन करने के साथ साथ शासन व्दारा समय-समय पर चलाई योजनाओं --शिक्षक संमाख्या अन्तर्ग रामा विकास खण्ड में कोर ग्रुप, साक्षरता में जिला कोर ग्रुप, जिला प्रर्यावरण विहीनी में सक्रिय सदस्य के रूप में तथा वर्ष 1995 से भारत स्काउट एवं गाइड के अन्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला, संमग, एवं राष्ट्रीय स्तर तक गतिविधियों में अपनी सेवाएं प्रदान की
पंड्या ने विकास खण्ड रामा में पदस्थ रते हुए समाख्या अन्तर्गत प्रकाशित पत्र"हिलोर"में सहायक संपादक, प्रदेश स्तर की पत्रिका " शिक्षक मार्गदर्शिका," भारत स्काउट एवं गाइड की प्रदेश स्तरीय पत्रिका "बालचर रवि " में जिला प्रतिनिधि के रूप में सेवाएं प्रदान की।
श्री पंड्या के सम्मानित होने पर भारत स्काउट एवं गाइड के उपाध्यक्ष श्री यशवंत भंडारी डॉ के ० के ०त्रिवेदी श्रीजयेन्द्र बैरागी, श्रीशरद शास्त्री , जिला प्रशिक्षण आयुक्त ओमप्रकाश त्रिपाठी, सचिव श्रीमती शशि त्रीवेदी, सहसचिव निरजकोराने ,संगठक ब्रजकिशोर सिकरवार। सुभाष चंद्र दुबे, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कोठारी, के साथ साथ कई संगठन के पदाधिकारियों व मित्रों ने बधाई दी।