अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक )
झाबुआ-पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला झाबुआ स्थित पुलिस लाईन ग्राउण्ड में "ग्राम/नगर सुरक्षा समिति सम्मेलन" का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 700 कोटवारों को ग्राम/नगर सुरक्षा समिति का सदस्य बनाते हुए सभी कोटवारो को पुलिस का डण्डा एवं व्हिसिल(लेनयार्ड सहित) प्रदान की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कोटवारों को संबोधित करते हुए उनके अधिकार एवं कर्तव्य बताये गये। चुनाव के दौरान बिना किसी पक्षपात के मतदान ड्यूटी करना है, साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की सहायता कर उन्हें मतदान के लिये प्रेरित करना है। सदैव डण्डा व विसिल साथ लेकर ड्यूटी करना है। ग्रांव में चोरी/लूट/डकैती के अपराधियों के आने पर पुलिस थाना/चौकी/अधिकारियों को सूचना दे। गांव से फरार चल रहे फरारी अपराधी व स्थायी वारंटियों की सूचना पुलिस को दे। स्थायी वारंटी की सूचना देने वाले को प्रत्येक स्थायी वारंटी के लिये Rs. 500=00 का नगद ईनाम दिया जायेगा।
साथ ही साथ चुनाव ड्यूटी से हटकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम कोटवारों का आव्हान किया कि यदि गावं में कोई नाबालिग बेटी की शादी करें तो पुलिस को सूचना दे तथा ग्रामवासियों को अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष की उम्र से पहले नहीं करने तथा कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक पढ़ाने की प्रेरणा दी।
"कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक, पढ़ना और पढ़ाना है ।"
"जीवन सुखद बनाना है, जीवन सुखद बनाना ।"
"18 वर्ष की उम्र के पहले नहीं करोगे अपनी बेटी की शादी,"
"तो पढ़ेगी, आगे बढ़ेगी और सुखी रहेगी बेटी तुम्हारी ।"
कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के द्वारा समस्त कोटवारों को चुनाव संबंधी भूमिका निभाने, अधिकतम मतदान कराने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने तथा घरो में स्टीकर चिपकाने हेतु निर्देशित किया।
समारोह के अंत में अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम समापन उपरांत पुलिस अधीक्षक झाबुआ की ओर से समस्त कोटवारों को लंच पैकेट वितरित कराये गये।