विधानसभा चुनाव 2018 हेतु कोटवारो को दिया गया प्रशिक्षण,, हर घर के दरवाजे पर मतदाता जागरूकता संबंधित स्टीकर चस्पा करके आये,,

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ-आगामी विधानसभा चुनाव 2018 हेतु कोटवारो के प्रषिक्षण का आयोजन आज डी.आर.पी. लाइन के ग्राउण्ड मे किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने कोटवारो को संबोधित करते हुंए कहा कि चुनाव मे सभी मतदाता वोटिंग करे इसलिए घर घर जाकर सभी को समझाईष दे और जिले मे हर घर के दरवाजे पर मतदाता जागरूकता  संबंधित स्टीकर चस्पा करके आये।साथ ही सभी से वोट डालने के लिए  संकल्प पत्र भी भरवाये जायेगे। इस संबंध मे भी प्रषिक्षण मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने ,आवष्यक निर्देष दिये।पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन,ने निर्वाचन के कानून व्यवस्था संबंधी प्रावधानो को विस्तारपूर्वक बताया।

प्रषिक्षण मे बताया गया कि जिले मे विधानसभा निर्वाचन के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के दिनांक से निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक आदर्ष संहिता लागू रहेगी। सभी आचार संहिता का पालन करे एवं अपने क्षेत्र मे पालन करवाना सुनिष्चित करे।

प्रषिक्षण मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना, संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल अधिनियम जैसे सामान्य अधिनियमो का पालन अभी से ही सुनिष्चित करे।बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति द्वारा, सार्वजनिक भवन, उनके अहाते या अन्य परिसम्पत्तियो अथवा निजी भवन, अहाते या दीवार का उपयोग झण्डा टांगने, पोस्टर चिपकाने, नारे लिखने आदि प्रचार कार्यो के लिये बगैर अनुमति के किया गया है,तो उन्हे हटवाये।

 मतदान षांतिपूर्ण तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने मे निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारी समन्वय के साथ काम करे। सभाओ एवं जुलूसो के आयोजन के दौरान तीव्र संगीत एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग करने के लिये सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का ध्वनी विस्तारक यंत्र बजता हुआ पाया जाये ,तो कार्यवाही करे। प्रषिक्षण कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एएसपी प्रकाश परिहार सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।
   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !