गणेशोत्सव पर्व के उपलक्ष में रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा मदर टेरेसा आश्रम में किया लड्डूओं का वितरण ,, निराश्रितों ने पालनकर्ता-विघ्नहर्ता गणेजी के लगाए सामूहिक जयकारे

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
राकेश पोददार झाबुआ। गुरूवार को गणेशोत्सव पर्व की पूरे शहर में धूम रहीं। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा गणेशोत्सव पर्व स्थानीय एलआईसी कॉलोनी में मदर टेरेसा आश्रम में निराश्रितजनों एवं दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम में निवासरत सभीजनों ने सामूहिक रूप से मंगल मूर्ति श्री गणेजी के जयकारे लगाए। बाद सभी को बप्पा की प्रिय प्रसाद लड्डूओं का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक रोटरी क्लब ‘मेन’ के युवा रोटेरियन पंकज जैन ‘कर्नावट’ रहे। वहीं अतिथियों में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं रोटेरक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर तथा रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन उपस्थित थे। सर्वप्रथम आश्रम के व्यवस्थापक राजूभाई द्वारा सभी को अन्न ग्रहण करने से पूर्व करवाई जाने वाली प्रार्थना करवाई गई। बाद रोटरेक्ट क्लब सभापति श्री राठौर ने सभी को गणपति बाप्पा मोरिया .... चार लड्डू चोरिया .... के जयघोष लगवाएं। इस अवसर पर सभापति श्री राठौर ने बताया कि आज जगत के पालनहार भगवान शिवजी एवं मां गौरी पुत्र गणेजी का पर्व है, श्री गणे संकटों को हरने के साथ मंगल करने वाले देव है। उनको सबसे प्रिय मोदक (लड्डू) है, जो हम आपको यहां वितरित कर रहे है। 
लड्डू वितरित किए गए
कार्यक्रम संयोजक पंकज जैन ‘कर्नावट’, उनके पुत्र कु कर्नावट के साथ रोटरी क्लब के कार्यवाहक सचिव राकेश पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी आदि द्वारा सभी निराश्रितजनों एवं दिव्यांग बच्चों को लड्डओं का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर आश्रम के राजूभाई की ओर से सभी को सेव-परमल वितरित किए गए। अंत में आभार रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री जादौन ने माना। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !