प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिला पंचायत को मिला 3 लाख का पुरस्कार झाबुआ, रामा, रानापुर, थांदला, मेघनगर ब्लाॅक 2-2 लाख से पुरस्कृत

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा [झाबुआ अभीतक ]
झाबुआ । प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत झाबुआ जिले मे कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे के मार्गदर्शन मे सभी विभागो के जिला अधिकारियो के सहयोग से जिले मे प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य नियत समयावधि मे तय लक्ष्यो के अनुसार पूर्ण किये जाने पर म.प्र. षासन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिये जिला पंचायत झाबुआ को 3 लाख का पुरस्कार दिया गया। साथ ही विकासखंड स्तर पर झाबुआ, रामा, रानापुर, थांदला, मेघनगर ब्लाॅक द्वारा लक्ष्यपूर्ति तय समयावधि मे किये जाने पर 2-2 लाख रूपये के पुरस्कार दिये गयेे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !