अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ- शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जी जोशी ,अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रफुल्ल जी अकांत ,विधायक श्री शांतिलालबिलवाल ,सुश्री निर्मला भूरिया,कलसिंह भाबर ,शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संरक्षक श्री सुरेश जी गुप्ता,शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल जी कोठारी थे अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलित कर माल्यर्पण किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दीपक जी जोशी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बताया कि संस्कृति हमे आचार विचार व परिवेश से मिलती है आपने अपने विद्यार्थी जीवन के व गुरुजनो से प्राप्त प्रेरणादायी प्रसंगो को बताया। उन्हें इस कार्यशाला में मुझे आने पर बहुत खुशी हुई ।यही व्यक्तित्व विकास हर व्यक्ति के जीवन मे आये ।श्री प्रफुल्ल जी आकांत ने कहा कि हमें भारत को सुपरपावर बनाना है परंतु अमेरिका जैसा नही अपितु वसुधैव कुटुम्ब कुम की भावना वाला संस्कारित सुपरपावर भारत बनाना है।श्री ओमजी शर्मा द्वारा स्वागत भाषण देते हुए बताया कि झाबुआ में चौथी राष्ट्रीय कार्यशाला है शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास विभिन्न प्रयोग तलवारा (पंजाब), गुजरात,हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश ,दिल्ली ,सागर सहित झाबुआ में फैले है इस कार्यशाला में दस प्रांतों ने सहभागिता की ।इस अवसर पर श्री दीपक जी जोशी द्वारा त्रिशा विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया गया।संचालन श्री अथर्व शर्मा ने किया आभार श्रीमती वन्दना नायर द्वारा किया गया।इस अवसर पर क्रिया शर्मा ,रिद्धि त्रिवेदी,दूर्वा जोशी, मकरंद आचार्य ,रविन्द्र नायक,नरेंद्र पंवार,रितेश शर्मा ,निसार पठान,रजत देवलिया,शिला सक्सेना, मिरुन देबनाथ ,नेहा आचार्य आदि का सराहनीय योगदान रहा व समस्त संस्था स्टाफ मौजूद था
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------