झाबुआ ब्लाक से 200 वाहन पेटलावद जायेगें,, प्रदेाशाध्यक्ष कमलनाथ का किया जावेगा भव्य स्वागत

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के 12 सितम्बर को झाबुआ जिले में पेटलावद ब्लास्ट कांड की बरसी पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के राज मे व्याप्त अराजकता को लेकर हो रहे प्रवास को लेकर ब्लाक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को  जिला पंचायत अध्यक्षा स्रुश्री कलावती भूरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, जनपद अध्यक्ष शकरसिंह  भूरिया, मानसिंह मेडा, विजय पाण्डें, जितेन्द्र अग्निहौत्री,साबीर फिटवेल, नपा अध्यक्षा श्रीमती मन्नु डो डियार, राजेश भट्ट,  आशिस भूरिया, विनय भाबर, बंटू अग्निहौत्री, गौरव सक्सैना, ऋिशी डोडियार, बबल्रु कटारा, सायरा बानो  सहित ब्लाक के पंचो, सरपंचो ं एवं काग्रेस के पदाधिकारियों एवं बडी संख्या में कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की गई । विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने  बताया कि  बैठक में सुश्री कलावती भूरिया ने  प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार को आडे हाथे लेते हुए  पेट्रोल डिजल के बढते भावों के साथ ही प्रदेष भर में बढते महिला अत्याचार को लेकर कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही अब लोगों के विवास का केन्द्र बनी हुई है । उन्होने  कहा कि प्रदेष कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ  12 सितम्बर को पेटलावद आरहे है उनका पार्टी की ओर से भव्य स्वागत किया जाकर शीवराजसिंह सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं लोगों को झुठे आषवासन का लालीपाप देने  की वास्तविकता से जनजन को अवगत करावेगें । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर ने  संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ ब्लाक से इस अवसर पर 200 वाहनों से हजारों की संख्या में गा्रमीण एवं नगरीय क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता पेटलावद पहूंचेगें तथा शिवराजसिंह सरकार की नीतियों के विरोध में इस महा सम्मेलन को सफल बनायेगें । उनहोने बताया कि इसके लिये पेटलावद के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सरपंचगणों तोलिया भाई, काना गुण्डिया, माना डामोर, टिट भाई, खीमा भाबोर,  हेमचन्द डामोर, बालु भाई, पीटर भाई, अमरा डामोर, रतनमेडा, पेमा भाबोर, भारू मावी को  अधिक से अधिक लोगों को पेटलावद कार्यक्रम में सहभागी करने के लिये जिम्मेवारी सौपी गई है । कार्यक्रम के अंत मे आभार बबलू अग्निहौत्री ने  आभार व्यक्त किया ।
-------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !