मुख्यमंत्री ने ग्राम बन एव रजला में हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश करवाया ,हितग्राहियों ने दिया धन्यवाद

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ-झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राणापुर ब्लॉक के ग्राम बन में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्रीमती धन्नी पति रामसिंह को गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। रामसिंह एवं उसकी पत्नी धन्नी ने उत्साह के साथ समक्ष मे मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद दिया एवं रामसिंह ने मुख्यमंत्रीजी के साथ सेल्फी भी ली। रामसिंह ने मुख्यमंत्रीजी को बताया कि मजदूरी कर वह जैसे तैसे परिवार का गुजारा चलाते हैं। उनके पास एक कमरे का मिटटी व खपरैल की छत वाला मकान था। मिटटी व खपरैल की छत वाले मकान मे गर्मी के दिनो मे लू, ठण्ड मे षीतलहर व बरसात के दिनो मे छत टपकने, मकान के कभी भी गिरने का डर समाया रहता था। ऐसे मे पक्का मकान बनाना उनके लिये संभव नही था। अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वजह से उनका भी पक्का मकान बन गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने मदद कर उसकी सारी समस्या ही हल कर दी है अब लू, षीतलहर, जहरीले जानवरो के काटने, छत टपकने और मकान गिरने की कोई चिंता नही है। आवास के साथ षौचालय भी बन जाने से षौच के लिये भी बाहर नही जाना पडता है।

रजला मे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही को करवाया गृह प्रवेष
झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रामा ब्लॉक के ग्राम रजला में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री पीदिया पिता लालिया को गृह प्रवेश करवाया।पीदिया ने उत्साह के साथ समक्ष मे मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद देते हुए बताया कि मजदूरी कर वह जैसे तैसे परिवार का गुजारा चलाते हैं। उनके पास एक कमरे का मिटटी व खपरैल की छत वाला मकान था। प्रधानमंत्री आवास योजना ने मदद कर उसकी सारी समस्या ही हल कर दी है। अब गर्मी मे लू, ठंड मे षीतलहर, बरसात मे छत टपकने और मकान गिरने की कोई चिंता नही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !