अनोखी पहल ==मेघनगर पत्रकार संघ द्वारा स्कूली छात्राओं को स्कूल शूज का किया वितरण,नन्ही बच्चियां हुई खुश

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ- मेघनगर पत्रकार संघ द्वारा मंगलवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय की छात्रों को निशुल्क स्कूल शूज का वितरण किया । अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कन्या प्राथमिक शाला की 80 से अधिक ऐसी स्कूली छात्राओं को जो नग्गे पैर स्कूल पढ़ने के लिये आती है उन सभी  को  स्कूल पहुच कर स्कूल शूज वितरित किये । उपहार पा कर सभी बच्चो के चेहरों पर मुस्कान आ गई  ।

मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापत ,समाजसेवी और विनोद बाफना ,पूर्व सरपंच नटवर बामनिया उद्योगपति जयंत सिंघल थे । सभी अतिथियों ने बच्चों से शिक्षण कार्य में आ रही समस्याओं को दूर करने की बात कही है इस दौरान विद्यालय में गिट्टी के कारण बच्चों को चोट लगने की शिकायत मिलने पर पूर्व सरपंच नेटवर् बामनिया ने तत्काल बड़ी गिट्टी को स्कूल परिसर से साफ करवा कर वहां पर बारीक चुरी डलवाई गई । स्कूल प्रबंधन द्वारा गर्मी के दौरान बच्चों को भारी दिक्कतों के चलते  पंखों की मांग पत्रकार संघ के सम्मुख रखी गई जिसे पर तत्काल 4 छत पंखे स्कूल को भेंट दिए जाने की घोषणा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोनगरा द्वारा की गईं । विद्यालय की प्रधानाचार्य विजयविजया त्रिवेदी ने इस आयोजन को स्कूल के लिए एक उपलब्धि मानते हुये पत्रकार संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की । कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक सदस्य मोहन संघवी वरिष्ठ पार्षद लाखन सिंह दीवाना पत्रकार चंद्रशेखर राठौर कवींद्र उपाध्याय,  अजय डामोर ,राकेश शर्मा ,दिनेश परमार, सुरेश भारद्वाज, नीरज श्रीवास्तव, प्रफुल सोनी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन नवयुवक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोनगरा ने किया एवं आभार पत्रकार राकेश शर्मा ने माना ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !