कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना के जिले मे दो साल का कार्यकाल पूर्ण,, सीईओ जिला पंचायत, सामाजिक संगठनो के सदस्यो एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने बधाई दी

JHABUA ABHITAK
2

अमित शर्मा [झाबुआ अभीतक] 
झाबुआ- 31 अगस्त को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना का झाबुआ जिले मे बतौर कलेक्टर 2 साल का कार्यकाल पूरे कर लिए हे | उल्लेखनीय है कि विगत 31 अगस्त 2016 को झाबुआ में कलेक्टर के पद पर श्री आशीष सक्सेना ने अपना कार्यभार ग्रहण किया था एवं लोकहित मे कार्य करते हुए 31 अगस्त 2018 को दो वर्ष का कार्यकाल लोकप्रियता के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किया। 
ये रहे उल्लेखनीय कार्य-----
कलेक्टर श्री सक्सेना ने शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओ को देखते हुए दुर्घटनाओ मे कमी के उद्देष्य से जिले मे निमार्णाधीन फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया। जिले मे उन्होने आमजन की सुविधा के लिये अधूरे पडे फोरलेन निर्माण कार्य के बावजूद भी बायपास पर आवागमन प्रारंभ करवाने के लिये छोटी छोटी पूर्तियां स्थानीय संसाधनो का उपयोग कर करवाई एवं आवागमन प्रारंभ करवाया।इससे शहर से गुजर रहे भारी वाहनो में कमी हुई एवं होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला भी थमा। 
कलेक्टर की पहल से शहर में बना कम दूरी का मार्ग------
कलेक्टर परिसर से गुजरने वाले कम दूरी का मार्ग बस स्टेण्ड से राष्ट्रीय राजमार्ग को जोडने वाला मार्ग कभी बंद कर दिया जाता था तो कभी खोल दिया जाता था। इससे हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती थी एवं सामाजिक संगठन बार बार मार्ग को सुचारू रखने के लिये कलेक्टर से चर्चा करते थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने शहरवासियों से चर्चा की एवं स्थाई समाधान करते हुए सीईओ जिला पंचायत के आवास के पास से बस स्टेण्ड से राष्ट्रीय राजमार्ग तक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण जनसहयोग से करवाया एवं उस पर डामरीकरण करवा कर शहरवासियों को उनकी इच्छानुसार वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवाया। 
स्मृति वन हाथीपावा:------
आज हाथीपावा पहाडी पर 9 हजार से अधिक पौधे 2 वर्ष के हो चुके है।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस पिकनिक स्पाॅट पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग ने प्रदेष का तीसरा सबसे ऊंचा तिरंगा सौ फिट का झंडा फहराया एवं स्थल पर की गई व्यवस्थाओ के कलेक्टर, एसपी  एवं जिला प्रषासन की मुक्त कंठ से प्रषंसा की।  हाथीपावा पहाडी पर पौधारोपण के लिये कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने  एसपी महेशचन्द जैन एव  आमजन,, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, षासकीय सेवको का सहयोग लिया।  पौधो के लिए गडडे तैयार किये गये, गडडों में काली मिट्टी भरवाई गई एवं पहाडी पर 8 जुलाई 2017 को आमजन, पुलिस अधिकारी, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, षासकीय सेवको के सहयोग से 9 हजार से अधिक पौधो का रोपण एक साथ किया गया।  हाथीपावा पहाडी पर पौधारोपण स्थल तक पहुंचने के लिये सीमेंट कांक्रीट मार्ग बनवाया गया, सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिये सीमेंट की टंकियां बनवाई गई,|
दीनदयाल रसोई योजना मे अब तक 1.50 लाख से अधिक लोगो ने किया भोजन-----------
राज्य सरकार की दीनदयाल रसोई योजना में प्रतिदिन लगभग 200..300 जरूरतमंद लोग  करते हैं | गरीब, श्रमिक ओर जरूरतमंद लोगो को  मात्र 5 रूपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन कराने की मानवीय पहल है। झाबुआ जिला मुख्यालय पर संचालित इस योजना में अब तक 1 लाख 50 हजार से अधिक गरीब ओर जरूरतमंद व्यक्ति भोजन कर चुके हैं। यहां प्रति-दिन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कम्यूनिटी हाॅल में लोग भोजन करते हैं। किंतु 5 रूपये मे भरपेट भोजन कराने पर रसोई 3000 रूपये प्रतिदिन घाटे मे चलने लगी इससे रसोई के बंद होने की नौबत आ गई थी। कलेक्टर श्री अषीष सक्सेना ने गरीब जनो की सुविधा के लिये चल रही इस रसोई को बंद होने से बचाने के लिये जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, सामाजिक संगठनो की बैठक लेकर उनसे अपील की कि रसोई के संचालन के लिये स्वैच्छा से सहयोग राषि प्रदान करे। कलेक्टर की पहल पर सभी ने सहर्ष सहयोग राषि देना प्रारंभ किया और आज जिले मे रसोई सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। 
झाबुआ जिले में यह योजना नगरपालिका, जनप्रतिनिधियो के सहयोग से संचालित की जा रही है।
सप्ताह का चेहरा कार्यक्रम------------
जिले मे अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवको को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने पहल करते हुए “सप्ताह का चेहरा“ कार्यक्रम षुरू किया है। सप्ताह का चेहरा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवक का फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सप्ताह भर के लिये लगाया जाता है। इससे जिले मे कार्य करने के लिये सकारात्मकता के साथ कार्य करने के प्रति  षासकीय सेवको का रूझान बढ रहा है।  २ वर्ष पूर्ण होने पर  पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमूना भिडे, सामाजिक संगठनो के सदस्यो सहित प्रषासनिक अधिकारियो ने पुष्प गुच्छ भेट कर बधाई दी। 

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

  1. जिलाधीश महोदय के सतत प्रयासों से झाबुआ जिले को सबलोग अच्छे एवम विकासशील प्रगतिशील जिले के रूप मे जानने लगे हैं।बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. दहेज दापा के संबंध मे भी उल्लेखनीय कार्य किया
    लड़कियों को सर्वप्रथम दंगल फ़िल्म दिखाई हिम्मत दिलाई साहस प्रदान किया आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। जिले को विकास की ओर अग्रसर किया।आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहे।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !