[अमित शर्मा ] झाबुआ अभीतक
झाबुआ। राज्य शासन द्वारा किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 27 की उपधारा (1) तथा (2) (सहपठित नियम 2016 का नियम 88(10)) द्वारा प्रदत्त शक्तियां प्रदान करते हुए झाबुआ जिले में जिला बाल कल्याण समिति में नवीन अध्यक्ष एवं सदस्यों को पदांकित किया है। जिसमें अध्यक्ष पद की जवाबदारी श्रीमती निवेदिता मुकुल सक्सेना को देने के साथ साथ सदस्यों में यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार एवं श्रीमती ममता तिवारी को शासन द्वारा दायित्व सौंपा है।
राज्य सरकार से नवीन अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए नामों की अधिसूचना जारी कर उक्त राजपत्र महामहिम राज्यपाल के नाम से एवं आदेष पीके ठाकुर उप सचिव से जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को दोपहर 1.30 बजे जिला महिला सषक्तिकरण विभाग में अपने पदों का चार्ज लेने के लिए श्रीमती निवेदिता सक्सेना के साथ यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार एवं श्रीमती ममता तिवारी पहुंचे। जहां सषक्तिकरण विभाग में संचालित जिला बाल कल्याण समिति के कार्यालय में बैठकर अध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों ने विधिवत् पदभार ग्रहण किया। पदभार महिला सषक्तिकरण अधिकारी बीएस बघेल ने ग्रहण करवाया।
पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत-----
बाद श्रीमती सक्सेना के साथ श्री भंडारी, श्री पंवार एवं श्रीमती पंवार का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल के साथ विभाग के चेतन तिवारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किया गया। श्री बघेल ने सभी का मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति की नवीन अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना एवं सदस्य यषवंत भंडारी ने श्री बघेल को निर्देषित किया कि समिति के कार्यालय पर अतिषीघ्र रंग-रोगन करवाकर कार्यालय के बाहर सूचना बोर्ड अतिषीघ्र लगाया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक मुकुल सक्सेना, रोटरेक्ट क्लब उपाध्यक्ष दौलत गोलानी के साथ विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।