चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सीईओ जिला पंचायत पहुंची ग्रामीणो के बीच, शोचालय का उपयोग करने के लिए ग्रामीणो को दी समझाईष

JHABUA ABHITAK

(अमित शर्मा) झाबुआ अभीतक
झाबुआ-ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याएॅ, उपलब्ध संसाधन तथा षासन की योजनाओं के तहत हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानने के लिए झाबुआ जिले के प्रत्येक गॉव में खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी चलों गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव मे पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं एवं आवष्यकताओं का जान रहे है साथ ही मार्निंग फॉलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईष दे रहे है। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने रानापुर ब्लाक के ग्राम मातासुला, ग्राम भूतबयडा, पाडलवा एवं झाबुआ ब्लाक के ग्राम पीपलीयाईषगढ एवं अंतरवेलिया मे मार्निंग फालोअप कर ग्रामीणो को षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईष दी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !