अमित शर्मा "झाबुआ अभीतक"
झाबुआ- जिले मे अच्छा काम करने वाले शासकीय सेवको को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने पहल करते हुए “सप्ताह का चेहरा“ कार्यक्रम शुरू किया है। सप्ताह का चेहरा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक का फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सप्ताह भर के लिये लगाया जाएगा। इस सप्ताह का चेहरा अंतर्गत शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय, रानापुर के सहायक शिक्षक श्री अनिल कुमार कोठारी को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने टी.एल. बैठक मे पुष्पहार पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनका फ्लेक्स सभाकक्ष मे लगवाया।शिक्षक अनिल कोठारी ने विद्यालय मे शैक्षणिक गुणवत्ता के लिये आनंददायी वातावरण मे स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्ययन करवाया, छात्रो की शैक्षणिक गुणवत्ता मे सुधार हेतु परिसर मे चित्रित चार्ट द्वारा अध्ययन करवाया, विद्यालय मे नियमित रूप से खेलकूद गतिविधि एवं पी.टी. करवाई, प्रत्येक छात्र का आई डी कार्ड, समग्र आई डी एवं आधार नंबर सहित बनवाया, विद्यालय मे प्रातः राष्ट्रीय गीत के पष्चात उंकार मंत्र का उच्चारण तीन बार नियमित करवाया जाता है, विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने व वृक्षारोपण हेतु छात्रो को नियमित प्रेरित किया गया, विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन नियमित व मीनू अनुसार बनवाया जाता है। श्री कोठारी ने इस कार्य मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इसके लिये उन्हे सम्मानित कर फ्लेक्स लगाया गया।