झाबुआ के खिलाड़ी का BSF में चयन होने पर कलेक्टर ने मिठाई खिलाकर प्रशिक्षण हेतु रवाना किया

JHABUA ABHITAK

(अमित शर्मा) झाबुआ अभीतक
झाबुआ -तीरंदाज़ी सह प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ  के खिलाड़ी जंयती जमरा का  भारतीय सीमा सुरक्षा बल (B.S.F.) मे चयन होने पर जिला कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना जी द्वारा फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर प्रशिक्षण हेतु रवाना किया ।सीमा सुरक्षा बल द्वारा देश भर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की टीम बनाने व उन्हें सीमा सुरक्षा बल मे नौकरी देने(खेल कोटे) के लिये अखिल भारतीय स्तर पर इंदौर मे दिनांक 9 से 21 जनवरी 2018 को आयोजित चयन स्पर्धा मे जंयती जमरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा बहुउददेशीय खेल परिसर झाबुआ मे संचालित तीरंदाज़ी सह प्रशिक्षण केन्द्र मे जयंती गत जून 2017 मे ही प्रवेश लेकर अभ्यास कर कहे रहे है , विभाग द्वारा जंयती को दिसंबर 2017 मे मध्यप्रदेश तीरंदाज़ी अकादमी जबलपुर मे भारतीय टीम के प्रशिक्षक एंव मध्यप्रदेश राज्य अकादमी के मुख्य सलाहकार व विशेषज्ञ रिचपाल सिंह से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने 25 दिवस के लिए जबलपुर भेजा था ।
आज जयंती जमरा को जिला कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना जी द्वारा फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर गुरूगाम (गुडगाँव) प्रशिक्षण के लिए रवाना किया ।इस अवसर पर   जलज चतुर्वेदी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी एंव प्रशिक्षक श्री जयंतीलाल परमार,अवलोक शर्मा,जैवेंद आदि उपस्थित थे ।जिला कलेकटर श्री आशीष सक्सेना  ने जयंती जमरा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !