(अमित शर्मा) झाबुआ अभीतक--
झाबुआ । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को स्थानीय मंडी परिसर में चतुर्थ विश्व योग दिवस का आयोजन उत्साह के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शांतिलाल बिलवाल उपस्थित रहे । योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सक्सैना, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिडे, एडिशनल एसपी श्रीमती रचना भदौरिया,समाज सेवी यशवंत भंडारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आयशा कुर्रेशी, जिला जन संपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल सहित बडी संख्या में गणमान्यजन भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास के लिये उपस्थित योगार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल ने सभी उपस्थितों को विश्व योग दिवस की बधाईया देते हुए योग को निरोग करने का महत्वपूर्ण साधन बताया ।
मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर देहरदून उत्तराखण्ड से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी ने योग की महत्ता को बताते हुए विश्व के अनेकों देशों में सूरज की पहली किरण के साथ ही योगाभ्यास होने का उल्लेख करते हुए कहा कि योग निरोग रहने का महामंत्र है । उनके भाषण के बाद देहरादून से ही एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित योगाभ्यास का सीधाप्रसारण हुआ जिसके अनुसार मंडल परिसर में उपस्थित लोगो, महिलाओं, सरकारी कर्मचारियों, समाजसेवियों आदि ने ताडासन, वक्रासन, उष्ट्रासन, शंशाकासन, वृक्षासन, वजा्रसन, शवासन, भुजंगासन, उत्तनपाद आसन, शल्भासन, सेतूबंध आसन आदि को दुहराया वही प्राणायाम में अनुलोम विलोम, कपालभाती, भा्रमरी, शीतली प्राणायाम आदि क्रियायें की । प्रसारण के अनुसार योगक्रियाओं का नेतृत्व योग गुरू जितेन्द्र सोलंकी एवं सुश्री रूकमणी वर्मा ने किया । कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्रसिंह चौहान ने किया ।