जे.ई.ई एडवास परीक्षा पास करके इंजीनियर बनने का रखो लक्ष्य --कलेक्टर

JHABUA ABHITAK

(अमित शर्मा) झाबुआ अभीतक
झाबुआ-आज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ से जिले के जे.ई.ई मेन्स में चयनित 64 बच्चों को विशेष कोचिंग के लिए इन्दौर एएलएलईएन इन्सट्यूट के लिए बस से रवाना किया गया। बच्चों को कोचिंग के लिए रवाना करते समय कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों आपके रहने, खाने, एवं पढाई की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। बस आप अच्छे से पढाई करना और जे.ई.ई एडवांस परीक्षा पास करके इंजीनियर बनने का लक्ष्य रखो। पढाई करने में कोई समस्या आये तो बताना। सहायक आयुक्त गणेश भाभर ने कहा कि आप लोग लक्ष्य बनाकर मेहनत करे सफलता जरूर मिलेगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी एव प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय आयशा कुरेशी ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह जो समय मिला है बार बार नही आता है यह स्वर्णिम अवसर है इसका लाभ लेकर सफलता हासिल करें।
उल्लेखनीय है कि जिले के 71 बच्चों का चयन जे.ई.ई मेन्स में हुआ है, शेष बच्चे भी यदि इन्दौर में कोचिंग लेना चाहे, तो उनकी व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर शिक्षक गण उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !