जेईई एडवान्स परीक्षा कोचिंग हेतु पंजीयन 07 मई को,,शासकीय उत्कृष्ट उमावि. झाबुआ मे उपस्थित होवें

JHABUA ABHITAK

(अमित शर्मा) झाबुआ अभीतक----
झाबुआ-जेईई एडवान्स परीक्षा 2018 में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी एडवांस परीक्षा की तैयारी हेतु इन्दौर मे  विषेष कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए 07 मई 2018 को षासकीय उत्कृष्ट उमावि. झाबुआ में विद्यार्थी पंजीयन  प्रातः 8 बजे उपस्थित होकर करवा सकते है। झाबुआ मुख्यालय के बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग अवधि में लॉजिंग एवं बोर्डिंग सुविधा विभागीय हॅास्टल में उपलब्ध कराई जाएगी।सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री गणेष भाबर ने सभी संस्था प्रमुखों को पात्र विद्यार्थियों को कोचिंग में सम्मिलित करवाने हेतु निर्देषित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !