निगरानी समितियो का गठन आगामी 20 दिवस मे सुनिश्चित किया जाये--श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय,,मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग की बैठक संपन्न,,

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ 05 अप्रेल -मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय ने की। बैठक में नगरपालिका परिषद झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार ,कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0 के0 त्यागी , सहित जनप्रतिनिधि संबंधित शासकीय विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। बेठक में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मातृत्व कल्याण योजना एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा तथा मूल्यांकन किया गया एवं बैठक में जनप्रतिनिधियो से सुझाव एवं समस्याए जानकर सुधार के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारी को दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि पात्रता पर्ची अभी नई जनरेट नही हो रही है । इसके लिए शासन स्तर पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में मुंख्यमंत्रीजी ने वीसी के माध्यम से अवगत करवाया है। 

बैठक में निर्देश दिये गये कि सेल्समेन दुकान रोज खोले शासकीय गेहॅु ,चावल ,नमक के साथ कपडा ,तेल ,साबुन एवं अन्य सामाग्री रखकर विक्रय करे। 
दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया
 खाद्य आयोग की सदस्य स्नेहलता उपाध्याय, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु डोडियार एवं कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया एवं 5 रूपये थाली में भोजन कर रहे ग्रामीणजनो से चर्चा कर व्यवस्था का फीडबैंक लिया एवं आयोग की सदस्य ने रसोई के संचालन के लिए जिले के प्रयासो की सराहना की ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !