अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वावधान में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित व्यापारी प्रीमियर लीग-2 के तीसरे दिन बुधवार रात को रोमांच चरम पर रहा। तीसरे दिन हुए 6 मैचों में अनेको चौकों-छक्कों की बारि हुई। वहीं इस दिन शहर के अनेक सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने रोमांच से भरपूर रहे मैचों का जमकर आनंद भी लिया।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अमित जैन एवं मनोज कटकानी ने बताया कि वीपीएल का आयोजन सफलता की नित नई ईबादत लिखता जा रहा है। झाबुआ हीं नहीं अपितु मप्र के अन्य शहरों के लोग भी एसआर केबल के चेनल नं. 84 पर शानदार मैचों का लुत्फ उठा रहे है वहीं युवाओं का उत्साह इस आयोजन को फेसबुक पर देखने के प्रति चरम पर दिखाई दे रहा है। 5 अप्रेल को लीग मैच संपन्न होने के बाद 6 अप्रेल से 8 टीमों का नाक आउट दौर शुरू हो जाएाग एवं 7 अप्रेल को दो सेमीफायनल एवं फायनल मुकाबले के अलावा तृतीय स्थान के लिए कुल 4 मैचों का आयोजन किया जाएगा।
इन्होंने लिया मैचों का जमकर आनंद
समिति के राजेश शाह एवं लालाभाई हरि शाह ने बताया कि बुधवार को कुल 6 मैच खेले गए। इनका लुत्फ उठाने में सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के सदस्यों ने कोई कसर नहीं बाकी रखी। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष दीपे बबलू सकलेचा, वैशय महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, महामंत्री पूर्वेश कटारिया, अल्पसंख्यक मोर्चे के इरशाद कुरेशी, सौरभ जायसवाल, आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डॉ. केके त्रिवेदी, पं. गणेप्रसाद उपाध्याय, भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’, रोटरी क्लब आजाद के अध्यक्ष अजय रामावत, संजय कांठी, बार एसोसिएान के अध्यक्ष रमे डोी, स्वपनिल सक्सेना, बालाजी मोटर्स के आोक शाह, संजय शाह, विकास शाह, महेन्द्र ट्रेक्टर्स के एरिया मेनेजर पंकज पांडे के साथ वरिष्ठ पत्रकार यावंतसिंह पंवार, अहद खान, सचिन बैरागी, अमित शर्मा, दौलत गोलानी, प्रवीण सोनी आदि ने भी मैच का जमकर लुत्फ उठाया। सभी अतिथियों का स्वागत विमल फ्रेंचाईजी के विाल कटाकानी ने बैच लगाकर किया।
देर रात 3 बजे तक चले मैच----
अंपायर पेनल के लालाभाई कप्तान एवं मनोज पाठक ने बताया कि तीसरे दिन कुल 6 मैच देर रात 3 बजे तक चले। मैच का लुत्फ उठाने शहर के पुरूष वर्ग के अलावा महिलाएं एवं बालिकाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच रहीं है। उनके बैठने के लिए अलग से स्टेडियम की व्यवस्था की गई है। दूधिया रोशनी में सारे मैच हो रहे है। 7 अप्रेल को रोमांच चरम पर रहेगा। इस दिन फायनल मैच खेला जाएगा।