खाद्य आयोग सदस्य ने मध्यान्ह भोजन एवं आंगनवाड़ी केंद्र का जायजा लिया

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा [ झाबुआ अभीतक ]
झाबुआ -- झाबुआ जिले के भ्रमण पर आई खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमति स्नेहलता उपाध्याय ने आज नवागांव एवं रंगपुरा के मिडिल स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र फुटिया का निरिक्षण कर  मध्यान्ह भोजन एवं आंगनवाड़ी के संचालन की व्यवस्थाओ का जायजा लिया द्य भ्रमण के दौरान उनके साथ जिला सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़ेष्ए  आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी एडीपीसी श्री प्रजापतिए महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय चौहानए वर्षा चौहान सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे द्य आयोग की सदस्य श्रीमती उपाध्याय  ने विकलांग पुनर्वास केंद्र  झाबुआ का निरिक्षण कर व्यवस्थाओ को देखा एवं व्यवस्थित संचालन के लिए विकलांग पुनर्वास केंद्र  के स्टाफ एवं जिला प्रशासन की सराहना भी की

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !