अमित शर्मा (झाबुआ अभीतक)
झाबुआ-सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान अंतर्गत लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत करने वाली जिले की 30 ग्राम पंचायत को शासन द्वारा दो दो लाख रूपये का पुरस्कार आज भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम मे दिया गया है। पुरस्कार जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया,संबंधित जनपद के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत के संरपंच ने प्राप्त किया।
इन पंचायतो को मिला पुरस्कार
खेरमाल,कलदेला,नौगावा,परवाडा,बा वडीफारेस्ट,झापादरा,अमरगढ,बावडी ,घुघरी, रामपुरियां,रूपगढ,रामा,रजला,हत् यादेली,भोंडली,पुवाला,खडकुई,बन, पाडलवा,ढेकलबडी, चारोलीपाडा,झायदा,बावडीबडी,अगरा ल,चैनपुरा,फुटतालाब,रम्भापुर, मठमठ,अमरगढ ग्राम पंचायत के संरपंचो को आज 7 अप्रैल को भोपाल मे सम्मानित किया गया।