अमित शर्मा
झाबुआ से रिंकू रुनवाल की रिपोर्ट । जैन सोशियल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ द्वारा स्थानीय शहनाई गार्डन में शुक्रवार देर शाम बॉलीवुड़ नाईट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ‘मैत्री’ से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अलग-अलग किरदार में अपनी प्रस्तुति दी।
उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया एवं डिप्टी कलेक्टर प्रीती संघवी उपस्थित थी। इसके अलावा अन्य अतिथियों में आयुषी दत्ता, ज्योति बैरागी एवं मालिनी त्रिवेदी मौजूद थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान महावीर स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती भदौरिया ने कहा कि जैन सोसीयल ग्रुप ‘मैत्री’ समय-समय पर तरह की गतिविधियों का आयोजन कर जैन समाजजनों में जागरूकता लाने का कार्य करता रहता है, जो काफी सराहनीय एवं प्रशसनीय है। डिप्टी कलेक्टर प्रीती संघवी ने ग्रुप के इस आयोजन की प्रसां करते हुए कहा कि मैत्री के इस तरह के आयोजन में आपस में मैत्री एवं सामन्जस्य बढ़ता है। अतिथियों का स्वागत ग्रुप के अध्यक्ष प्रतीक एवं मोनिका मेहता, दिने-दीपिका रूनवाल, संचित-ौलू बाबेल, संजय गांधी एवं अन्य सदस्यगणों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया।
अलग-अलग प्रस्तुतियां दी गई----
बॉलीवुड नाईट के तहत ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी अलग-अलग प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती मालिनी त्रिवेदी एवं ज्योति बैरागी तथा आयुषी दत्ता थी। सभी प्रतियोगिताओं का एलईडी स्क्रीन पर प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक मनोज बाबेल, नीरज गादिया, संजय गांधी एवं ग्रुप के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
ये रहे विजेता
चाईल्ड किलो 3 वर्ष में ग्रंथ बाबेल, 3 वर्ष से उपर में क्रमाः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कनिष्का जैन, नेहल कोठारी, नमन कोठारी, इंडिविजियूअल प्रस्तुति किरण-दीपक जैन, निक्की-पियूष जैन एवं रसना भंडारी, कपल प्रस्तुति में संदप श्रद्धा जैन, विाल-आशीष कोठारी एवं हंसा-निक्की कोठारी, ग्रुप प्रस्तुति में प्रथम पंकज-रानी कोठारी, शीतल-अलंकृति छाजेड व राहुल सुरभि भंडारी, बेस्ट मेल में विाल कोठारी, फीमेल में कनिष्का-अमित जैन, बेस्ट कपल में पंकज रानी कोठाी एवं विष पुरस्कार चिराग -सलोनी जैन के साथ विष ग्रुप प्रस्तुति अजय प्रज्ञा कटकानी ने दी। कार्यक्रम का संचालन निधि-अंकित रूनवाल ने किया एवं अंत में आभार ग्रुप अध्यक्ष प्रतीक मेहता ने माना।