विश्व क्षय दिवस पर टीबी रोगियों को पोषण आहार का किया गया वितरण,

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा 
[झाबुआ से रिंकू रुनवाल की रिपोर्ट ]। 24 मार्च विव क्षय दिवस पर जिला टीबी फोरम झाबुआ द्वारा जिला चिकित्सालय के पीछे क्षय नियंत्रण कार्यालय परिसर में पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं रोटेरियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, रोटरी क्लब आजाद के पूर्व अध्यक्ष एवं निजी चिकित्सा संघ के डॉ. अरविन्द दातला, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजे नागर मौजूद थे। अध्यक्षता जिला टीबी फोरम के अध्यक्ष डॉ. एलएस राठौर ने की। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. जितेन्द्र बामनिया ने विशव क्षय दिवस पर उपस्थित जिलेभर से आए टीबी रोगियों को इस बिमारी की जानकारी देते हुए बताया कि टीबी एक खतरनाक बिमारी है, जिसे जड़मूल से समाप्त करना अत्यंत आवयक है। इसके लिए संयुक्त प्रयास की आवयकता है। आप स्वयं को तो इस बिमारी से बचने के लिए जागरूक होना ही होगा और साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा। इसके साथ ही आप नियमित दवाईयों के साथ पोषण आहार का सेवन कर इस बिमारी से हमेशा  के लिए निजात पा सकते है। विव क्षय दिवस के उपलक्ष में अतिथियों के प्रति स्वागत उद्बोधन टीबी फोरम अध्यक्ष डॉ. राठौर ने दिया।
आज पूरे विव में मनाया जा रहा टीबी दिवस
मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे विव में टीबी दिवस मनाया जा रहा है, इस दिन आप यह प्रण ले कि नियमित दवाईयों का सेवन कर इस बिमारी से पूरी तरह से निजात पाएंगे एवं बाद आप अपने गांवों एवं जिले के लोगों को भी इस बिमारी की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के इस कार्य में मद्द करेंगे। शासन ने टीबी रोगियों के लिए मुफत उपचार की व्यवस्था की है, आप इसका भरपूर लाभ ले और इसे जड़मूल से खत्म कर अपनी जीवन को नए तरीके से व्यक्ति
टीबी फोरम की हर संभव मद्द की जाएगी
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं राटेरियन नुरूद्दीनभाई बोहरा ने विव क्षय दिवस पर जिला टीबी फोरम को यह भरोसा दियालाया कि रोटरी क्लब एवं वे स्वयं टीबी रोगियों की सेवा के लिए हमेा तत्पर रहेंगे एवं जिली टीबी फोरम को जो सहयोग चाहिए, वह सहयोग किया जाएगा। निजी चिकित्सा संघ के डॉ. अरविन्द दालता ने भी निजी चिकित्सक संगठन की ओर से इस दौरान हर संभव मद्द करने की बात कहीं। 
पोषण आहार के पैकेट वितरित किए गए
उद्बोधन पश्चात् अतिथियों द्वारा जिले के विभिन्न गांवों से आए रोगियों को पोषण आहार के रूप में गुड़ और थुल्ली के पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान 50 से अधिक टीबी रोगियों को पोषण आहार वितरण कर इनका नियमित सेवन करने की सलाह दी गई। इस दौरान विव क्षय दिवस के उपलक्ष में उपस्थित सभी टीबी रोगियों ने यह संकल्प लिया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अपने गांव एवं जिले को भी टीबी जैसी भयवाह बिमारी से मुक्त करने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे एवं ऐसे रोगियों की हर संभव मद्द करेंगे। 
प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए
कार्यक्रम पश्चात् जिला टीबी फोरम को पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में विष सहयोग करने वाले सहयोगकर्ताओं को अतिथियों द्वारा प्रास्ति पत्र प्रदान किए गए। यह प्रास्ति-पत्र सीबीसीआई कार्ड संस्था द्वारा जारी किए गए है। जिसमें सहयोगकर्ताओं में आयोजनस्थल पर ही वरिष्ठ समाजसेवी नुरूद्दीनभाई बोहरा एवं डॉ. अरविन्द दातला को यह प्रास्ति पत्र देकर उनका भावभरा सम्मान किया गया। इसके साथ अगले समारोह में अन्य सहयोगकर्ताओं के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी यावंत भंडारी, नीरजसिंह राठौर एवं भरत बाबेल को प्रास्ति-पत्र देकर उनका सम्मान किया जाएगा। 
श्री वर्मा टीबी एडवोकेट मनोनीत 
उक्त कार्यक्रम की थीम ‘टीबी की वकालत करेंगे- रखी गई। जिसके तहत इस दौरान सीबीसीआई संस्था की ओर जिला टीबी फोरम सचिव रामप्रसाद वर्मा को टीबी एडवोकेट के रूप में भी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिला टीबी फोरम के वरिष्ठ सदस्य उमे गुर्जर, सीबीसीआई संस्था से मजेसिंह मकोड़िया के अलावा टीबी रोगियों में विभिन्न ग्रामां से आए टीबी से ग्रसित महिला-पुरूषों एवं बच्चों के साथ मदर टेरेसा आश्रम के भी टीबी के िकार 15 निराश्रितजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन टीबी फोरम कसचिव श्री वर्मा ने किया एवं अंत में आभार कमता मेड़ा ने माना।  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !