म प्र राज्य कर्मचारी संघ झाबुआ एवं अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ झाबुआ के द्वारा एम शिक्षा मित्र एप के विरोध व स्थगित किये जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा
झाबुआ-म प्र राज्य कर्मचारी संघ झाबुआ एवं अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ झाबुआ के द्वारा एम शिक्षा मित्र एप के विरोध व स्थगित किये जाने हेतु प्रान्तीय आव्हान पर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन झाबुआ जिलाधीश श्री आशीष सक्सेना को सोंपा गया।इस अवसर पर म प्र राज्य कर्मचारी संघ झाबुआ के जिलाध्यक्ष राकेश परमार,अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ की जिलाध्यक्ष सीमा त्रिवेदी, कीर्तिश राठौर,उदय सोलंकी,विनोद पाल,किशोर निनामा, प्रकाश पालीवाल,शीला सिसोदिया, सुरेखा पाठक,अनिता जाखड़,लता प्रधान,कीर्ति देवल,संगीता गुप्ता,सुशीला गेहलोद,पुष्पलता नागर, मधुबाला कोठारी,सुनीता भाबर, शशि राजुरकर, कलावती टांक,संजय जैन, विजय जैन,प्रदीप मग, नंदराम कटारा,रेमसिंह डामोर,कन्हैया लाल डाकिया आदि उपस्थित हुए एवं एम शिक्षा मित्र का विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। उक्त जानकारी मप्र राज्य कर्मचारी संघ के झाबुआ जिलाध्यक्ष राकेश परमार ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !