शासकीय कर्मचारियो की सेवानिवृत्ति आयु सीमा बढाने का निर्णय स्वागत योग्य--राकेश परमार( जिलाध्यक्ष) मप्र राज्य कर्मचारी संघ झाबुआ

JHABUA ABHITAK

(अमित शर्मा)
झाबुआ-झाबुआ कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री राकेश परमार ने राज्य सरकार के शासकीय कर्मचारियों की सेवा-निवृत्ति आयु सीमा 60 से बढाकर 62 वर्ष करने के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चोहान के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसका स्वागत किया है। श्री परमार ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने कार्यकाल में शासकीय कर्मचारियों के हित में अनेक अभूतपूर्व फैसले लिए है।

राकेश परमार( जिलाध्यक्ष) 
मप्र राज्य कर्मचारी संघ झाबुआ


कर्मचारी कल्याण की भावना के अनुरूप शासकीय कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि करने की घोषणा की है।श्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का यह महत्वपूर्ण फैसला सभी शासकीय कर्मचारियों की लंबित पदोन्नति एवं अन्य अधिकारों का सुरक्षा कवच बनेगा। जिला पंचायत झाबुआ में अधिक्षक के पद पर पदस्थ श्री जानकी लाल कैलवा ने कहा कि वह जून 2018 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। मुख्यमंत्री जी के निर्णय से दो साल और शासकीय सेवा में रहने का अवसर मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आज 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत्त होने वाले जिला अस्पताल झाबुआ में लेखापाल के पद पर पदस्थ श्री भालेराव ने कहा कि मेरी सेवानिवृत्ति के दो दिन पहले शासन द्वारा घोषणा की जाने से मुझे दो साल और शासकीय सेवा करने का अवसर मिल पाया है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !