जिला विद्युत सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

JHABUA ABHITAK

(अमित शर्मा)
झाबुआ-सोमवार शाम 4:00 बजे व्रत कार्यालय झाबुआ में जिला विद्युत सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता  पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा की गई। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री आर एस तोमर द्वारा निम्नलिखित योजनाओं के बारे में आगंतुकों को जानकारी दी गई-सौभाग्य योजना ITDPS टाउन योजना.दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना. मुख्यमंत्री स्थाई पंप कनेक्शन योजना उक्त योजनाओं के बारे में अधीक्षण यंत्री श्री आर एस तोमर द्वारा विस्तार पूर्वक सभी को जानकारी दी गई एवं इन योजनाओं के तहत कितना कार्य पूर्ण हो चुका है एवं कितना शेष है,इसकी भी जानकारी दी गई। बैठक में नगर पालिका झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार द्वारा झाबुआ शहर की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। जिनका क्रियान्वयन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए जाने का आश्वासन अधिकारीयों​ द्वारा दिया गया।

बैठक में मुख्य रुप से कार्यपालन यंत्री (संचा/ संधा) झाबुआ श्री बृजेश कुमार यादव ,कार्यपालन यंत्री एसटीसी संभाग झाबुआ श्री एस एन वर्मा, नोडल अधिकारी श्री उमाशंकर पाटीदार, सहायक यंत्री झाबुआ शहर श्री सुखदेव मंडलोई, प्रबंधक मानव संसाधन श्री मयूर बिसेन, श्री शंकरलाल राठौर, श्री मधु शर्मा ,श्री प्रकाश त्रिवेदी ,श्री कमलेश श्रीवास्तव एवं व्रत एवं संभागीय कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !