बिहार और भिंड में पत्रकारों की हत्या पर झाबुआ जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने जताया विरोध,,, महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा
झाबुआ। गत सोमवार को बिहार में दो पत्रकारों की हत्या एवं मप्र के भिंड में पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या पर जिला मुख्यालय झाबुआ के पत्रकारों ने आक्रो व्यक्त किया है एवं मंगलवार को दोपहर इस संबंध में महामहिम राज्यपाल एवं प्रदे के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर आाष सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर मामले में सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही इस दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी दोहराई गई।
जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभानसिंह भदौरिया, अहद खान, सचिन जोशी, सचिन बैरागी, नरेश प्रतापसिंह,मनोज चतूर्वेदी विरेन्द्रसिंह राठौर, अमित शर्मा, रितेश त्रिवेदी ,भूपेंद्र गौर,दिनेश वर्मा, संदीप मेहता, इस्माईल खान, अंकित जैन सहित अन्य पत्रकारों ने मंगलवार को दोपहर कलेक्टोरेट परिसर में एकत्रित होकर कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्री सक्सेना को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। जिसमें उल्लेख किया गया कि पिछले कुछ दिनों महीनों में पूरे देश में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले हो रहे है, जिससे पत्रकार जगत आज अपने आप को असुरक्षित महसूस हो रहा है। माफियाओं और तंत्र का मिलाजुला गठबंधन पत्रकारों की हत्या और उनकी आवाज दबाने पर आमदा है। 
बिहार और भिंड में हुई घटना----
ज्ञापन में बताया गया कि सोमवार को बिहार में दो पत्रकारों को कुचलकर मारा गया। वहीं मप्र के भिंड में पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक दुर्घटना में कुचलकर हत्या करवा दी गई, क्योकि संदीप शर्मा ने रेत माफियाओं और पुलिस के गठजोड़ को एक्सपोज किया था। ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार शर्मा की हत्या के सीबीआई जांच की जाए, ताकि हत्या के षड़यंत्र में शामिल चेहरे बेनकाब हो सके।
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग----
इसके साथ ही इस अवसर पर मप्र में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा एक्ट बनाए जाने की भी मांग रखी गई, ताकि इस तरह के षड्यंत्र और हमलों से पत्रकार सुरक्षा महसूस कर अपना दायित्व निर्भिकता के साथ निर्वहन कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !