मनीष कुमट को मिला एम.पी. का सच्चा दोस्त बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड

JHABUA ABHITAK
(अमित शर्मा)
झाबुआ/उज्जैन - झाबुआ जिले के छोटे से गांव ग्राम झकनावदा में निवासरत मनीष-शैतान मल कुमट जो कि झाबुआ जिले से ही पूरा MP सच्चा दोस्त समाचार पोर्टल को देखते हैं इनका कार्य देखकर सच्चा दोस्त समाचार पोर्टल के संपादक विनायक अशोक जी लुनिया कोलकाता के द्वारा मनीष कुमट को वर्ष 2017 -2018 सच्चा दोस्त MP के बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से नवाजा गया। नियुक्ति पर सच्चा दोस्त के समस्त जिला ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं के साथ साथ झाबुआ यशवंत जी भंडारी, योगेंद्र जी नाहर, प्रवीण जी सुराणा ,बबलू जी सकलेचा ,दौलत गोलानी, अली असगर बोहरा, निलेश भानपुरिया,जिया उल कादरी सलीम शेरानी ,रहीम शेरानी पवन नाहर, कीर्ति जैन गोपाल विश्वकर्मा ,निलेश परमार ,भावेश मुथा,अमित शर्मा,नीलेश परमार, स्वेता जैन, आत्माराम शर्मा ,गोपाल सोनी उत्तम गहलोत, विजय पटेल, नारायण राठौड़ ,माणक पाटीदार ,संजय पाटीदार सहित इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !