(अमित शर्मा)
झाबुआ-जिले मे “सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा अभियान” कार्यक्रम के तहत आज पुलिस थाना झाबुआ, मोहनकोट एवं कल्याणपुरा में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। आगामी 17 फरवरी को भी हर थाना क्षेत्र के ग्रामों में ‘‘सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा अभियान 2018” के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे। आगामी 8 मार्च 2018 को महिलाओं की सुरक्षा में इंटरनेट की भूमिका की और ध्यानाकर्षण के लिये पुलिस विभाग के सहयोग से सायबर क्राईम पर आधारित कार्यशाला का आयोजन होगा।
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में आज डीएसपी बबीता बामनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित पंच-सरपंच, महिला बाल विकास विभाग की सुपरवायजर आंगनबाडी कार्यकर्ता,सहायिका,किशोरी बालिकाए, शौर्या दल के सदस्य, ग्राम पंचायत स्तर की समितियो के सदस्य एवं स्थानीय महिलाओ नें सहभागिता की। कार्यक्रम में बाल कानूनो पर उन्मुखीकरण के लिए फिल्म कोमल, एवं फिल्म महिला अपराधों के प्रति जागरूकता दिखाई गई एवं बताया गया कि महिलाएॅ एवं बच्चे असुरक्षा की स्थिति में 100 अथवा 1098 पर काल करे आपकों तत्काल सुरक्षा उपलब्ध होगी।