गरिमामय समारोह की मुक्त कंठ से प्रशंषा की
झाबुआ(अमित शर्मा)- रोटरी मंडल 3040 के रोटरी गर्वनर (मंडलाध्यक्ष) डॉ. जामिन हुसैन एवं प्रथम महिला रोटेरी-ऐन श्रीमती रशिदा हुसैन की अधिकारिक यात्रा पर रोटरी क्लब झाबुआ का स्थानीय चिल्लीज रेस्टोरेंट के गार्डन में अद्भुत एवं गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में जिले की हर क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाली विशिष्ट हस्तीयों एवं प्रतिभाओं का भावभरा सम्मान किया गया, जिससे सम्मानित विभूतियों ने अभिभूत होकर अपने सम्मान पर अत्यधिक खुशी जाहिर की। समारोह के बीच रोटरी क्लब द्वारा अपने कार्यकाल की उपलब्धियों एवं की गई गतिविधियों की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की गई, जिसे देख उपस्थितजनों ने काफी प्रसन्नता जाहिर की तो प्रस्तुत देभक्ति एवं भगौरिया नृत्य पर रोटरी गर्वनर एवं समस्त रोटेरियनस अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने जमकर नृत्य किया।
गरिमामय सम्मान समारोह का शुभारंभ रोटरी इंटरनेन के संस्थापक पाल हेरिस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर रोटरी गर्वनर डॉ. जामिन हुसैन, श्रीमती रशिदा हुसैन, सहायक मंडलाध्यक्ष शबिर शेख, पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष यशंवत भंडारी, वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप रूनवाल, प्रकाश रांका, मगनलाल गादिया, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना आदि द्वारा किया गया। पश्चात् रोटरी का चर्तुविध परीक्षण वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का ने प्रस्तुत किया। सभा प्रारंभ करने की उद्घोषणा नुरूद्दीनभाई बोहरा ने की। अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), आगामी हिमांंशु त्रिवेदी, अर्पित संघवी, कार्तिक नीमा, निखिल भंडारी, रोटरेक्ट क्लब से उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, सचिव राकेश पोतदार, इन्हरव्हील क्लब से श्रीमती सुनिता बाबेल, ज्योति रांका, अंजु भंडारी, इन्हरव्हील क्लब युवा शक्ति से डॉ. शैलु बाबेल, डॉ. निशी भंडारी, कोषाध्यक्ष शीतल जादौन द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन रोटरी क्लब सचिव शैलेन्द्र चोरे ने दिया। रोटरी गर्वनर डॉ. जामिन हुसैन का बेंच लगाकर अभिनंदन रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना एवं सचिव शैलेन्द्र चोरे ने किया। पश्चात् रोटरी क्लब झाबुआ के नवीन सदस्य बने शहर के वार्ड क्र. 1 के पार्षद एवं युवा प्रतिष्ठित व्यवसायी पपीश पानेरी एवं स्काउट गाईड की सचिव शि त्रिवेदी (सांवरिया) का बैंच लगाकर क्लब की सदस्यता रोटरी गर्वनर डॉ. जामिन हुसैन ने ग्रहण करवाई।
इन विभूतियों का हुआ सम्मान-----
आयोजित विशिष्ट सम्मान समरोह में इंदौर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती निधि गुप्ता का सम्मान शाला का श्रेष्ठ प्रबंधन करने पर श्रीमती रशिदा हुसैन, श्रीमती अर्चना राठौर, ज्योति रांका, सुनीता बाबेल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं प्रास्ति पत्र देकर किया गया। इसके साथ ही आध्यात्म के क्षेत्र में वर्षों से कार्य कर रहीं संस्था श्री प्रजापिता ब्रहा्राकुमारिज ईवरीय विवविद्यालय की ज्योति दीदी का सम्मान श्रीमती रादा हुसैन द्वारा पुष्प गुच्छ देकर एवं प्रास्ति पत्र देकर हुआ। इसके साथ वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी का सम्मान सामाजिक, धार्मिक के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने पर लाईफ टाईम अचीवेमेंट्स से, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना का सम्मान क्लब में निरंतर अपनी सराहनीय सेवाएं देने पर मेंबरशीप अचीवमेंट, सेवानिवृत्त शीक्षक एवं प्रसिद्ध एथेलेटिक्स खिलाड़ी सरदारसिंह चौहान का अभिनदंन श्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मान अतिथियों के साथ वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. आईएस तोमर, एमएल फुलपगारे, पं. गणेप्रसाद उपाध्यक्ष, पीडी रायपुरिया, शरत शास्त्री द्वारा किया गया।
श्रेष्ठ खिलाड़ियों एवं प्रिक्षकों का हुआ अभिनंदन
इसके साथ ही श्रेष्ठ खिलाड़ियों में कराते में राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोन करने वाले खिलाड़ियों के साथ उनके प्रिक्षकों के रूप में जिला क्रीडा अधिकारी कुलदीप धाबाई, योगेश गुप्ता, पारू डामोर का अभिनंदन अतिथियों के साथ खेल जगत से जुड़े मनोज पाठक, दिनेश श्रीवास आदि ने पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रशस्ति देकर सम्मान हुआ।
मानव सेवा सम्मान से नवाजा गया---
इस अवसर पर मानव सेवा के कार्य में हमेा तत्पर रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजय जैन (जगावत), प्रतिष्ठित व्यवसायी नीतिन धम्मानी एवं भव्य जैन, प्रख्यात चिकित्सक एवं समाजेवी डॉ. गोपाल चौयल रायपुरिया, कृषक एवं समाजसेवी दिने पाटीदार, अमृतलाल पाटीदार, ओंकारलाल पाटीदार, पियूष पाटीदार, जगदी पाटीदार, अक्षय सुनील जैन, मुके चौयल आदि का सम्मान स्वयं रोटरी गर्वनर डॉॅ. जामिन हुसैन,, श्रीमती रशिदा शेख, सहायक मंडलाध्यक्ष शाबिर शेख, पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष यावंत भंडारी, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना द्वारा भावभरा सम्मान पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रास्ति देकर हुआ, जिससे सम्मानितजन काफी अभूभित हुए एवं प्रसन्नचित नजर आए। आयोजनस्थल पर रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री सक्सेना द्वारा क्लब की उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई, जिसे सभी ने सराहा।
रोटरी क्लब के कार्यों से मैं अत्यधिक प्रसन्न हुआ हूॅ---
मुख्य अतिथि रोटरी मंडलाध्यक्ष डॉ. जामिन हुसैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब के अद्भुत एवं ऐतिहासिक कार्यों से मैं अत्यधिक अभिभूत हुआ हूॅ एवं काफी खुश हुआ हूॅ। वाकई में रोटरी क्लब झाबुआ समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है, जिसकी जितनीं प्रशंशा की जाए, उतनी ही कम है। उन्होंने समारोह में उपस्थित अन्य बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिकों से रोटरी क्लब से जुड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आने का अनुरोध किया। साथ ही आज जो भी विभूतियां सम्मानित हुई, उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की एवं रोटरी क्लब से कहा कि आप आगे भी इसी तरह समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी रहे।
देभक्ति एवं भगौरिया नृत्य हुआ
समारोह के बीच में जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र रंगपुरा के दिव्यांगजनों ने रोमांचित कर देने वाला देभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। जिसका सभी उपस्थितजनों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके साथ ही रो. प्रदीप रूनवाल की ओर से दिव्यांगजनों एवं उनके युवा प्रिक्षक को उक्त सराहनीय प्रस्तुति के लिए नगद पुरस्कार भी प्रदान किया। समारोह के अंत में भगौरिया नृत्य की प्रस्तुत दी गई। जिस पर तो उपस्थित हर किसी के पैर थिरकने लगे। स्वयं रोटरी गवर्नर डॉ. हुसैन के साथ उपस्थित रोटेरियन एवं अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने जमकर नृत्य किया गया। यह भगौरिया नृत्य आयोजन स्थल पर करीब आधे घंटे तक चला। जिसने समां बांध दिया। समारोह का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं अंत में पधारे सभी के प्रति आभार रोटरी के आगामी सचिव हिमां त्रिवेदी ने माना। इस अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, वनवासी कल्याण परिषद् से गणेसिंह कुवाह, अभिभाषक, सौरभ सक्सेना, आसरा ट्रस्ट से राजेश नागर, अजय रामावत, अशोक शर्मा, पत्रकारों में अहद खान, अमित शर्मा, प्रवीण सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।