अमित शर्मा
झाबुआ -निर्वाचन प्रक्रिया में प्रांतीय संगठन द्वारा निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद जी गेहलोत श्री बालकृष्ण जी शर्मा पर्यवेक्षक, आळिराजपुर ,जी आर रुपारिया विशेष अतिथि रानापुर को निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया जिले के समस्त विकासखंड तहसील के पदाधिकारी उपस्थित होकर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सर्वानुमति से अनिल कोठारी जिलाध्यक्ष ,कालू सिंह परमार को जिला सचिव मोहनलाल राठौड़ को जिला कोषाध्यक्ष ,
छह उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए श्री हीरालाल सोलंकी, रामेश्वर हरसोला ,हीरालाल चौहान ,श्रीमती सुनीता डावर ,श्री शंभू सिंह चौहान श्री अब्दुल हक खान
छह संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए जिसमें श्री दया शंकर शर्मा श्री शब्बीर हुसैन शाकिर ,शंकरसिहदेवल,दलसिंह धाकड़ ,श्विष्णु सिंह डामोर, श्रीमती प्रेमलता चौहान
दतिया भूरिया तथा
10 कार्यकारिणी सदस्य भी नियुक्त किए गए जिसमें देवेंद्र सिंह चौहान ,राजेंद्र कुमार पाटीदार ,श्याम टेलर ,आनंदीलाल राठौर ,पूनम चंद मीणा ,दलपत सिंह संगोड़,कांतिलाल भूरिया, प्रकाश माली ,देवेंद्र कुमार राठौड़, राजू कटारा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित किए गए सर्वानुमति से निर्वाचित पदाधिकारियों को विशेष रूप से उपस्थित जी आर रूपारिया ने संगठन का महत्व के बारे में अवगत कराया तथा पूर्व जिला संगठन की प्रशंसा करी
नव निर्वाचित पदाधिकारियों को विकास खंड के अध्यक्ष हेमेन्द्र शुक्ला ,अब्दुल हनीफ मंसूरी ,दया शंकर शर्मा ,संजय धाकड़, श्री कांत शुक्ला ,मंगल सिंह पंणदा, यशवंत नायक, प्रदीप कुमार मग भारत सिंह चौहान, हेमेंद्र टेलर मुकेश नीमा,मुकेश जोशी बंसीलाल राठौर ,के एल सोलंकी उदयवीर सिंह परिहार, प्रताप सोलंकी ,गुलशन भूरिया ,कृष्णसिह गामड़, पी एस, डावर एस एस दोहरे,शंकर सिंह देवल ,मोहन सिंह सिंगार बलवीर सिंह बघेल
महिला पदाधिकारी श्रीमती सुषमा सिंगार ,श्रीमती लीला सेचा,उपस्थित श्रीमती रेणुका कच्छावा, श्रीमतीअनीता शुक्ला , श्रीमती किरण बारिया, श्रीमती सुषमा सिंगार ,श्रीमती लता हरसोलिया, ने बहुत-बहुत बधाई दी ।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षक संघ के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव के पुणे में गंभीर बीमारी से अस्वस्थ होने के कारण उसकी स्वास्थ के लिए समस्त पद पदाधिकारियों ने महामृत्युंजय मंत्र व 108 हनुमान चालीसा का पाठ कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करी।
तथा उपस्थित पदाधिकारियों ने लगभग 81 हजार रुपए की राशि संग्रहित कर रविंद्र श्रीवास्तव के खाते में डालें।