एनएमसी बिल एवं ब्रिज कोर्स लाने हेतु जिले के आयुष चिकित्सको ने पीएम का आभार माना

JHABUA ABHITAK
अमित शर्मा

झाबुआ-झाबुआ जिले के आयुष चिकित्सकों द्वारा निजी चिकित्सक संगठन झाबुआ के बैनर तले जिला कलेक्टर श्री आशीष जी सक्सेना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें आयुष चिकित्सकों द्वारा उन्हें एनएमसी बिल एवं ब्रिज कोर्स लाने हेतु एवं संसद लोकसभा से पारित करवाने हेतु आभार व्यक्त किया एवं साधुवाद दिया कि इस बिल के द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं में जबरदस्त सुधार होगा और आयुष चिकित्सक जो पूर्व से आरबीएस के एवं ओपीडी मैं अपनी सेवाएं प्रदान करना हैं वह अधिक लगन से ज्यादा बेहतर स्वास्थ सेवाएं प्रदान कर पाएंगे इसके साथ ही पूरे देश के 8 लाख आयुष चिकित्सक लाभान्वित होंगे उससे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को इसका फायदा मिलेगा जिलेभर से लगभग 70 से अधिक चिकित्सक आज मौजूद थे जिसमें पेटलावद थांदला मेघनगर रंभापुर राणापुर कालीदेवी पारा सभी जगहों से चिकित्सक मौजूद थे |उक्त जानकारी डॉ लोकेश दवे द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !