बच्चो को पिलाई गई पोलियो की दो बूंद ,झाबुआ एवं रंगपुरा में विधायक एव कलेक्टर ,ने किया उद्घाटन

JHABUA ABHITAK

अमित शर्मा 
झाबुआ-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण का शुभांरभ आज 28 जनवरी 2018  रविवार को किया गया, झाबुआ एवं रंगपुरा में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल एवं कलेक्टर आशीष सक्सेना, ने बच्चो को दो बूंद दवाई पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया। बस स्टेण्ड झाबुआ पर रोटरी क्लब द्वारा भी सहयोग किया गया। बच्चो को दवाई पिलाकर चाकलेट एवं बिस्किट भी वितरित किये गये। राणापुर में नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अजनार, थांदला में नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर, रामा में लालसिंह गामड सरपंच, पारा में दीपेश सरपंच, पेटलावद में एसडीएम श्री पंचोली एवं मेघनगर में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति नटवर द्वारा पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन बच्चो को दो बूंद दवाई पिलाकर किया गया। इस अभियान हेतु जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 195640 लक्षित बच्चों को ओरल पोलियो की दो बुंद दवा पिलाई जाना है एवं इस अभियान की सफलता हेतु प्रथम दिवस बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई गई और द्वितीय एवं तृतीय दिवस को छूटे हुवे बच्चो को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस कार्यक्रम के लिये कुल 527 बी टाईप बूथ, 438 सी. टाईप बूथ, 55 टांजिट बूथ, बनाये गये है, जो बस स्टेण्ड, मेला, बाजार,  रैलवे स्टेशन इत्यादि स्थानो पर पोलियो की दवा पिलाएगे एवं सात मोबाईल टीमे बनाई गई है। जो प्रथम दिवस से ही बस स्टेण्ड, मेला, बाजार,  रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थानो पर घूम-घूमकर दवाई पिलाएगे। बूथो पर 2100 वैक्सीनेटर के कार्य का मूल्यांकन करने के लिये 6 ब्लाकों में 120 सुपरवायजरो की नियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर 6 आब्र्जर वर्ग मानीटर्रिग करेगे। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीएमएचओ डाॅ. चैेहान ने जनता से अपील की है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पोलियो की दो बूंद खूराख अवश्य पिलाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(सहमत !) #days=(20)

हमारी वेबसाइट आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करती है. यहाँ देखे
सहमत !